पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से पति के शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला का मामला है. पत्नी ने अपने पति पर गुमराह कर झूठी तलाक लेने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है. थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया. पुलिस पूछताछ कर रही है. महिला ने थाना में बताया कि 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला के युवक से शादी हुई थी. शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक रहा. दोनों के बीच आपसी तकरार के चलते मायका में रह रही थी. शादी के पांच वर्ष बीतने के बाद जब कोई संतान नहीं हुआ, तो पति बार-बार प्रताड़ित कर मारपीट करने लगा. विवाद को लेकर तलाक का पेपर बना. कुछ दिन बीत जाने के बाद लड़के वाले मेरे घर पर पहुंचे व फिर से साथ-साथ रहने की बात कही. आपसी समझौता कर पंचायत के बीच तलाक को रद्द कर फिर से मुझे अपने साथ लाया. एक माह पूर्व जब घर में कोई नहीं था, तो शराब के नशा में ससुर मेरे कमरे में घुस गया. मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर मुझे घायल कर दिया. जान से मारने की धमकी दी. इसी डर से मैं एक माह से मायका में रह रही थी. सोमवार सूचना मिला कि पति दूसरी शादी कर रहा है. परिजन के साथ ससुराल पहुंचा, तो देखा कि वहां शादी की तैयारी चल रही थी. थाना पहुंच न्याय की गुहार लगायी.
संबंधित खबर
और खबरें