Bhagalpur news प्रशासन अलर्ट, कांवरियों की सुरक्षा की तैयारी

श्रावणी मेला उद्घाटन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ती जा रही है.

By JITENDRA TOMAR | June 30, 2025 1:00 AM
an image

श्रावणी मेला उद्घाटन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ती जा रही है. इस बार कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समग्र रणनीति बनायी गयी है. रविवार को सुलतानगंज के मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन की उच्च स्तरीय टीम ने दौरा कर तैयारी का जायजा लिया. टीम में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्र भूषण, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू शामिल थे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अजगैवीनाथ मंदिर परिसर, नमामि गंगे घाट और शव वाहन के वैकल्पिक मार्ग जैसे प्रमुख स्थानों का दौरा किया. अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के लिए ‘जिक-जैक पथ’ के निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की कतार व्यवस्थित रहें और अव्यवस्था न हो. मंदिर पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.

नमामि गंगे घाट पर कार्यों में तेज

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

सिटी एसपी ने मेला क्षेत्र में सेक्टर वाइज पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. कांवरिया की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी. हर सेक्टर में कर्मियों की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे. इस बार महिला कांवरियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जा रही है. मेला क्षेत्र में अस्थायी थाने भी बनाये गये हैं, जहां श्रद्धालु अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सिटी एसपी ने वैकल्पिक मार्गों पर ड्रॉप गेट लगाने का निर्देश दिया है, जिससे अनधिकृत वाहनों की एंट्री रोकी जा सके और सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो.

सड़क व साफ-सफाई व्यवस्था प्राथमिकता में

मेला क्षेत्र में मुख्य पथ का निर्माण कराया गया है, जिससे शहर के भीतर श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को आवागमन में आसानी हो. नालियों को ढकने का काम भी तेज़ी से चल रहा है, ताकि पानी निकासी में कोई समस्या न हो और सफाई बनी रहे. मुख्य पार्षद ने बताया कि इन सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version