भागलपुर के 50000 स्टूडेंट्स का 11वीं में होना है एडमिशन, एमएड और बीएड परीक्षा का शेड्यूल जारी

जून 2024 का महीना एडमिशन और एग्जामिनेशन का रहने वाला है. इस महीने में 11वीं कक्षा में नामांकन के साथ ही कई कालेजों और कोर्सों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी.

By Anand Shekhar | June 1, 2024 6:40 AM
feature

भागलपुर. जून 2024 का महीना स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए एग्जामिनेशन और एडमिशन का होगा. विभिन्न इंटर स्तरीय स्कूलों में सात जून से 11वीं में जिले के 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे, तो दूसरी ओर नौंवी में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बार इंटर की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स स्नातक में एडमिशन लेंगे.

टीएमबीयू में नामांकन के पूर्व की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले के डिग्री कॉलेजों में नामांकन की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 30 हजार से अधिक है. दूसरी ओर इसी माह बीबोस की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी, जबकि टीएमबीयू में भी कई परीक्षाओं के कार्यक्रमों की घोषणा की गयी है.

10 जून से होगी एमएड की परीक्षा

टीएमबीयू ने शुक्रवार को मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) (सत्र : 2021-23) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने अधिसूचना जारी की है. परीक्षा का केंद्र पीजी कॉमर्स और एमबीए विभाग को बनाया गया है. परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होगी.

एमएड परीक्षा कार्यक्रम

तारीखकोर्स कोडकोर्स का नाम
10 जूनएससी-3पॉलिसी, इकोनॉमिक्स एंड प्लानिंग सेकेंडरी (एलिमेंट्री-निल)
13 जूनएससी-4एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन (सेकेंडरी)
15 जूनएससी-5एजुकेशनल टेक्नोलॉजी एंड आईसीटी
19 जूनसीसी-13डिसर्टेशन

11 जून से होगी बीएड की परीक्षा

टीएमबीयू ने बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) (सत्र : 2023-25) के प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए सेंटरों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने 15 बीएड कॉलेजों के लिए मुख्यालय के तीन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है. जिन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज ही केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा एक पाली में सुबह 10.30 बजे से होगी.

1. मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर माधवन मेमोरियल कॉलेज एजुकेशन, शिवधाम बौंसी, अद्वैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज मंदार विद्यापीठ बौंसी, एसएम कॉलेज भागलपुर, सिंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन बांका, अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवगछिया के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.

2. एसएम कॉलेज केंद्र पर डीएलएस शिक्षा महाविद्यालय बदलूगंज भागलपुर, न्यू होराइजॉन बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन कजरैली, पूरनमल बाजोरिया टीटी कॉलेज चंपानगर, एसकेएमएसपी दाधी पकरिया बांका, महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज कटोरिया के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.

3. बीएन कॉलेज भागलपुर केंद्र पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बरारी, दीप नारायण मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चांदन बांका, बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैय्या, सीटीई घंटाघर भागलपुर, वीबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन सबौर के स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे.

तिथिपेपरविषय
11 जूनसी-1 (3 घंटे)चाइल्ड हुड एंड ग्रोइंग अप
13 जूनसी-2 (3 घंटे)कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन
15 जूनसी-3 (3 घंटे)लर्निंग एंड टीचिंग
19 जूनसी-4 (2 घंटे)लैंग्वेज एक्रॉस द कैरिकुलम
21 जूनसी-5 (2 घंटे)अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लीनेस एंड सबजेक्ट
24 जूनसी-6 (2 घंटे)जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी
26 जूनसी-7 (ए)(2 घंटे)पेडागोजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट, पार्ट-1 (सोशल साइंस एंड साइंस)

15 जून से होगी बीबोस की इंटर व मैट्रिक परीक्षा

15 जून से बीबोस की इंटर और मैट्रिक की परीक्षा होगी. इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली में 2.00 बजे से शाम 5.15 तक परीक्षा ली जायेगी. केंद्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के आधे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 27 जुलाई से होगी, तो इंटर की चार जुलाई से होगी. परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जो सुधार के लिए चार जून तक उपलब्ध रहेगा.

डीएलएड की परीक्षा 12 जून से

सीएलएस फेस टू फेस पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 12 जून से व प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा 18 जून से होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है.

पार्ट थर्ड, पार्ट टू और सेमेस्टर-2 की परीक्षा होने की संभावना

टीएमबीयू में स्नातक पार्ट टू, पार्ट थर्ड, सेमेस्टर-2 की परीक्षा तिथि भी जून में ही घोषित किये जाने की संभावना है, जबकि स्नातक सेमेस्टर तीन की परीक्षा अभी चल रही है.

Also Read: भागलपुर के सरकारी स्कूल होंगे सुरक्षित, 8.09 करोड़ रुपये से 73 विद्यालयों में किया जाएगा ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version