bhagalpur news. ट्रिपल आइटी में एमटेक व पीएचडी में नामांकन शुरू

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) में एमटेक, पीएचडी व पोस्ट डॉक्टरेट कार्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By ATUL KUMAR | July 13, 2025 1:25 AM
an image

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) में एमटेक, पीएचडी व पोस्ट डॉक्टरेट कार्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. तीन विषयों में एमटेक में 20-20 सीट पर नामांकन होगा. वहीं सिर्फ गेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एमटेक में नामांकन के लिए तीनों विषय में पांच-पांच सीट है. अबतक गेट पास छात्रों का नामांकन वीएलएसआइ और एम्बेडेड सिस्टम में तीन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में पांच, इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी में एक सीट पर हुआ है. वहीं सामान्य छात्रों के लिए शेष सीटों पर संस्थान द्वारा नामांकन होगा. इनमें एमटेक के एआइ व डेटा साइंस में 15 सीट, वीएलएसआइ व एम्बेडेड सिस्टम में 15 सीट व इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजीज में 15 सीट हैं. नामांकन 20 जुलाई तक होगा. इधर, फेलोशिप व पीएचडी प्रवेश के लिए संस्थान की वेबसाइट पर सूचना जारी की गयी. ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 जुलाई थी, जिसे 20 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 37 हजार रुपये व 10 प्रतिशत एचआरए के वजीफे के साथ चार पूर्णकालिक पीएचडी सीट व एक अंशकालिक पीएचडी सीट आवंटित की है. मंत्रालय ने पोस्ट-डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए एक लाख आठ हजार रुपये व 10 प्रतिशत एचआरए के स्कॉलरशिप के साथ एक सीट भी आवंटित की है. ट्रिपल आइटी भागलपुर के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने बताया कि प्रवेश पाने वाले छात्रों को हाइटेक लैब की सुविधा मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version