bhagalpur news.अफगानिस्तान, बांग्लादेशी, तुर्की, मलेशिया व इंडोनेशियाई की टोपियां से बाजार पटा
ईद को लेकर अफगानिस्तानी व बंग्लादेशी टोपी से बाजार पट गया है.
By KALI KINKER MISHRA | March 17, 2025 8:14 PM
वरीय संवाददाता, भागलपुरमाह-ए- रमजान दूसरा अशरा चल रहा है. रविवार को रमजान का 15वां रोजा पूरा हुआ. अब 15 रोजा बाकी हैं. इसके साथ ही बाजार में ईद की खरीदारी जोरों पर शुरू हो चुकी. बच्चे, बूढ़े, युवक, युवतियां व महिलाएं ईद की तैयारी में जुट गयी है. सुबह से देर रात तक दुकानों में खरीदारों की भीड़ जम रही है. लच्छा सेवई व इत्र-सुरमा, टोपी, कुर्ता की दुकानें सज गयीं हैं. दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है.
तातारपुर चौक के टोपी ब्रिकेता हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया इंडोनेशिया, बांग्लादेशी, सुडानी, मलेशिया और तुर्की की टोपी की मांग बढ़ी है. इसके अलावा रामपुरी (यूपी) व मुंबई की टोपी की भी डिमांड है. उन्होंने बताया कि तुर्की की टोपी हल्की कॉटेन की बनी होती है. इसे पहनने व रखने में आसानी होती है. तातारपुर के ही टोपी ब्रिकेता अब्दुल रासिद ने बताया कि बांग्लादेशी टोपी सबसे ज्यादा बिक रही है. गर्मी के मौसम के लिए बढ़िया होती है. टोपी के ऊपर हाथ से रेशम के धागे से काम किया जाता है, जो दूर से ही इसकी चमक देखती है. कुर्ते और पायजामे के साथ ज्यादा अच्छी लगती है. इसके अलावा इंडोनेशिया की टोपी की भी मांग बढ़ी है.
टोपी की कीमत एक नजर में :
बांग्लादेशी – 60 से 500 रुपयेतुर्की – 50 से 250 रुपयेइंडोनेशिया – 50 से 200 रुपयेसुडानी – 40 से 250 रुपयेमलेशिया – 50 से 800 रुपये तकयूपी की रामपुरी – 70 से 100 रुपये
पठान व लीलेन कुर्ता से पटा बाजार
पटना, बनारस, मुंबई व लखनऊ का लच्छा बाजार में छाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .