किलकारी बिहार बाल भवन के कराटे खिलाड़ी मोहम्मद अफरीदी ने कोलकाता में आयोजित नौवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में बांग्लादेश, मलेशिया, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया और म्यांमार समेत कुल सात देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 15 वर्ष आयु वर्ग में 63 किलोग्राम भार में मोहम्मद अफरीदी ने प्रथम राउंड में बांग्लादेश, द्वितीय राउंड में भूटान और फाइनल मुकाबले में नेपाल के खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
संबंधित खबर
और खबरें