इशाकचक थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों जमकर मारपीट हो गयी. लालूचक भट्टा निवासी मो बबलू के बेटे दिलखुश की शादी थी. रविवार कि रात सभी लोग बारात लेकर निकले थे. उज्जवल मिष्ठान के पास डीजे पर डांस करने के दौरान बाराती के बीच आपस में झगड़ा हुआ जिसमें जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल एक पक्ष के मो अफसार ने बताया कि बेटे की शादी को लेकर मो बबलू ने बारात जाने के लिए आमंत्रित किया था. बारात को बरहपुरा जाना था. उज्ज्वल मिष्ठान के पास उनके पुत्र मो रेहान का शाहिद से विवाद हुआ. इसके बाद 8 से 10 की संख्या में लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि विवाद बढ़ता देख वे लोग वापस लौट आये. मो अफसार का आरोप है कि सोमवार अहले सुबह फिर 20 से 30 की संख्या में लोग उनके घर पर आये और लाठी डंडे व रॉड से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली से दूसरे पक्ष के आये रिश्तेदारों ने मारपीट की है. घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से जायदा लोग जख्मी हुए हैं. सभी का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने इलाज चल रहा है. वहीं दूल्हे के पिता बबलू ने बताया कि वे लोग दिल्ली में रहते हैं. शादी को लेकर आये थे. मारपीट की शुरुआत अफसार के बेटे रेहान की तरफ से शुरू की गयी थी. कुछ लड़के उसके समर्थन में मारपीट करने लगे. इस घटना में बबलू के सिर में चोट लगी है. घायलों की सूची में 18 साल का मो रेहान, 15 साल का मो कामरान, 60 साल की शमीमा, 48 साल का मो बबलू ,सोनू, शाहिद और सना के रूप में हुई है. इशाकचक थानाध्यक्ष चद्रशेखर ने बताया कि मारपीट की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस को भेज कर सभी घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें