= कोसी के बगजान घाट पर स्नान के दौरान डूबे गये थे दो साथी, तीन निकल आये थे बाहर
प्रतिनिधि, बिहपुर
शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियो बगजान घाट के पासदूसरे दिन कोसी नदी से एसडीआरएफ ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मो आलम उर्फ बिट्टू अंसारी के पुत्र साकिब अंसारी (15) के शव को नदी से बाहर निकाल लिया. शुक्रवार को भी सीओ लवकुश कुमार समेत झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार व नदी थानाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित जिप सदस्य प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, राजद के नेता सतीश यादव, वार्ड सदस्य हाशीम सहित कई लोग घाट पर मौजूद थे. दूसरा शव मिलते ही मृतक के घर से चीख-पुकार निकलने लगी. इससे पूरा का पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता समेत मां तबस्सुम खातून, बहन चांदनी, रुखसार समेत भाई फिरदौस व राकिब आदि का हाल-बेहाल है. वहीं, घटना को लेकर पूरे टोले में मातमी सन्नाटा पसर गया है.तटबंध किनारे स्नान करने गये थे सभी पांच साथी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश