रामनवमी पर अजगैवीनाथ धाम युवा समिति की ओर से रविवार कृष्णगढ़ मोड़ से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रीराम भक्त शामिल हुए. शहर के मुख्य मार्गो पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा में शामिल युवाओं ने ध्वजा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते पूरे नगर का भ्रमण किया. भगवान श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. जय श्रीराम, जय बजरंगबली के नारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में युवकों में काफी उत्साह देखा गया. शोभायात्रा में कई झांकी आकर्षण का केंद्र था. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते वापस रात आठ बजे कृष्णगढ़ मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई.
संबंधित खबर
और खबरें