Bhagalpur news जय श्रीराम के नारों से अजगैवीनाथ धाम गुुंजायमान

रामनवमी पर अजगैवीनाथ धाम युवा समिति की ओर से रविवार कृष्णगढ़ मोड़ से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

By JITENDRA TOMAR | April 6, 2025 11:47 PM
an image

रामनवमी पर अजगैवीनाथ धाम युवा समिति की ओर से रविवार कृष्णगढ़ मोड़ से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रीराम भक्त शामिल हुए. शहर के मुख्य मार्गो पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा में शामिल युवाओं ने ध्वजा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते पूरे नगर का भ्रमण किया. भगवान श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. जय श्रीराम, जय बजरंगबली के नारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में युवकों में काफी उत्साह देखा गया. शोभायात्रा में कई झांकी आकर्षण का केंद्र था. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते वापस रात आठ बजे कृष्णगढ़ मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई.

कलश यात्रा में शामिल लोग हुए उग्र, डीजे जब्त

सुलतानगंज थाना चौक समीप रविवार कलश यात्रा में डीजे को पुलिस ने रोका, तो जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गये व पुलिस से नोकझोंक करने लगे. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. श्रद्धालुओं के पुलिस पर उग्र होने से माहौल बिगड़ता देख पुलिस थाना से अन्य पुलिस बल को बुलाया. डीजे वाहन को जब्त कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

रामनवमी पर हुआ ध्वजारोहण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version