श्रावणी मेला उद्घाटन के बाद सुलतानगंज में श्रद्धा और भक्ति की गंगा बह निकली है. सावन मास के दूसरे दिन शनिवार को हजारों कांवरिया गंगाजल से भर कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर की ओर प्रस्थान किये. नगर का हर कोना ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया. दिन और रात का फर्क मिट गया है. हर दिशा में कांवरिया ही दिखाई दे रहे हैं. पूरा कांवरिया पथ केसरिया रंग में रंग चुका है. जगह-जगह अस्थायी दुकान, सेवा शिविर और सुविधा केंद्र पर श्रद्धालुओं की सेवा में लोग लगे हैं. स्थानीय लोग भी श्रद्धा से कांवरियों का स्वागत कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें