Bhagalpur news शिवमय हुई अजगैवीनगरी, बाबा धाम जाने को उमड़ा सैलाब

सावन मास के दूसरे दिन शनिवार को हजारों कांवरिया गंगाजल से भर कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर की ओर प्रस्थान किये.

By JITENDRA TOMAR | July 12, 2025 11:30 PM
an image

श्रावणी मेला उद्घाटन के बाद सुलतानगंज में श्रद्धा और भक्ति की गंगा बह निकली है. सावन मास के दूसरे दिन शनिवार को हजारों कांवरिया गंगाजल से भर कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर की ओर प्रस्थान किये. नगर का हर कोना ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया. दिन और रात का फर्क मिट गया है. हर दिशा में कांवरिया ही दिखाई दे रहे हैं. पूरा कांवरिया पथ केसरिया रंग में रंग चुका है. जगह-जगह अस्थायी दुकान, सेवा शिविर और सुविधा केंद्र पर श्रद्धालुओं की सेवा में लोग लगे हैं. स्थानीय लोग भी श्रद्धा से कांवरियों का स्वागत कर रहे हैं.

भक्ति भाव से ओतप्रोत श्रद्धालु

प्रशासन सतर्क, सेवा भाव में तत्पर

श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. डीएम ने मेला क्षेत्र में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मियों को सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश दिया है. कांवरिया पथ को पूरी तरह दुरुस्त कर साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं सुलभ करायी गयी है.

एक लाख 25 हजार कांवरियों ने भरा गंगाजल, डाक बमों की रही भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version