
चैती नवरात्र की महानवमी व रामनवमी पर सुलतानगंज राममय हो गया. मां दुर्गा और जय श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्तिमय बन गया. आस्था व श्रद्धा के साथ महावीर मंदिरों में ध्वजारोहण कर रामनवमी पर्व मनाया गया. प्रखंड के राम व हनुमान मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर सुखी जीवन की कामना की. मूंछ वाले महावीर मंदिर ध्वजा गली में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. देर शाम तक लोगों ने पूजा अर्चना किया. मंदिर में भव्य आयोजन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. बीडीओ संजीव कुमार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दलबल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे. विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस जगह-जगह तैनात थी.
पीपरा में 227 पाठा की दी गयी बलि, मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा
प्रखंड के चैती दुर्गा मंदिर में रविवार को महानवमी में मां के नवम रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा कर भक्तों ने मनोवांछित फल की कामना की. कई लोगों ने महानवमी पर हवन कर अपने-अपने घरों में कुंआरी कन्याओं को भोजन कराया. पीपरा दुर्गा मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को भक्तों ने मनोकामना पूरी होने पर पाठा की बलि दी. महानवमी पर 227 पाठा की बलि दी गयी. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में रामनवमी पर्व मनाया गया. श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा की व कई कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम गये.रामायण पाठ का आयोजन, भंडारा आज
मानस संस्थान अजगैवीनाथ धाम का वार्षिक समारोह मनाया गया. अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन श्रीराम मंदिर ध्वजागली में किया गया. ध्वजागली स्थित मूंछ वाले महावीर मंदिर में सोमवार को भव्य भंडारा होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अकबरनगर के विभिन्न इलाकों में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.कलश यात्रा में शामिल लोग हुए उग्र, डीजे जब्त
सुलतानगंज थाना चौक समीप रविवार कलश यात्रा में डीजे को पुलिस ने रोका, तो जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गये व पुलिस से नोकझोंक करने लगे. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. श्रद्धालुओं के पुलिस पर उग्र होने से माहौल बिगड़ता देख पुलिस थाना से अन्य पुलिस बल को बुलाया. डीजे वाहन को जब्त कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.रामनवमी पर हुआ ध्वजारोहण
नगर पंचायत अकबरनगर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को रामनवमी पर्व धूमधाम से मना. श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह था. अकबरनगर, भवनाथपुर, खेरैहिया, इंग्लिश चिचरौन,श्रीरामपुर, मकन्दपुर सहित अन्य इलाकों में श्रीराम व हनुमान की आराधना कर ध्वजारोहण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है