नवगछिया जिला राजद अध्यक्ष पद पर अलख निरंजन पासवान तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए. जिला राजद नवगछिया 2025-2028 का संगठन चुनाव के लिए बैठक शिवानी विवाह भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलौली विधायक रामवृक्ष सदा की अध्यक्षता व संचालन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तारापुर के पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने किया. सर्वसम्मति से अलख निरंजन पासवान जिलाध्यक्ष एवं संजय मंडल प्रधान महासचिव मनोनीत हुए. राज्य परिषद बिहपुर विस से अवनीश कुमार एवं गोपालपुर विस से शैलेश कुमार को मनोनीत किया गया. सभी मनोनीत नेताओं को माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संगठन में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को जोड़ने की बात कही. तेजस्वी यादव के 17 माह की उपलब्धि को बताने व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने संगठन को मजबूत कर संघर्ष करने की बात कही. बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है. देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है. जिले में अपराध बढ़ा है गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं में लूट मची है. बैठक को डॉ चक्रपाणि हिमांशु, नितेश कुमार, शंकर प्रसाद उर्फ लालू यादव, अवनीश कुमार, प्रतिमा सिंह, सुबोध यादव, संजय मंडल, महेश मंडल, विजय मंडल, किशोर यादव, सतीश कुमार, महेश फौजी, मो अंजार, मो मोइनुद्दीन, मो तनवीर, मो गफ्फार खान व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें