Bhagalpur news राजद अध्यक्ष पद पर अलख निरंजन पासवान तीसरी बार निर्वाचित

नवगछिया जिला राजद अध्यक्ष पद पर अलख निरंजन पासवान तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए

By JITENDRA TOMAR | June 9, 2025 11:52 PM
feature

नवगछिया जिला राजद अध्यक्ष पद पर अलख निरंजन पासवान तीसरी बार सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए. जिला राजद नवगछिया 2025-2028 का संगठन चुनाव के लिए बैठक शिवानी विवाह भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलौली विधायक रामवृक्ष सदा की अध्यक्षता व संचालन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तारापुर के पूर्व प्रत्याशी अरुण कुमार साह ने किया. सर्वसम्मति से अलख निरंजन पासवान जिलाध्यक्ष एवं संजय मंडल प्रधान महासचिव मनोनीत हुए. राज्य परिषद बिहपुर विस से अवनीश कुमार एवं गोपालपुर विस से शैलेश कुमार को मनोनीत किया गया. सभी मनोनीत नेताओं को माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संगठन में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को जोड़ने की बात कही. तेजस्वी यादव के 17 माह की उपलब्धि को बताने व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने संगठन को मजबूत कर संघर्ष करने की बात कही. बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है. देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है. जिले में अपराध बढ़ा है गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं में लूट मची है. बैठक को डॉ चक्रपाणि हिमांशु, नितेश कुमार, शंकर प्रसाद उर्फ लालू यादव, अवनीश कुमार, प्रतिमा सिंह, सुबोध यादव, संजय मंडल, महेश मंडल, विजय मंडल, किशोर यादव, सतीश कुमार, महेश फौजी, मो अंजार, मो मोइनुद्दीन, मो तनवीर, मो गफ्फार खान व अन्य मौजूद थे.

बदलते मौसम में आई फ्लू के मरीज बढ़े

पीरपैंती प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में आई फ्लू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुनियाद केंद्र पीरपैंती में पदस्थापित नेत्र चिकित्सक डॉ कैलाश सिन्हा ने बताया कि अचानक आंखों में जलन होना, देखने में परेशानी ऐसे लक्षण मरीजों में लगातार देखने को मिल रही है. ऐसे स्थिति में मरीज परेशानियों का सामना कर निजी क्लिनिक या सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है. यह संक्रमण के कारण लक्षण पाये जाने पर धूलकण, गंदगी से बचना चाहिए. संक्रमित व्यक्ति से बचना चाहिए एवं संक्रमित व्यक्ति को आंखों की बचाव के लिए ठंडे पानी से धोना व काले चश्मे का प्रयोग करना चाहिए. बच्चों में ऐसे लक्षण पाये जाने पर उसका उपचार जल्द करवाना चाहिए.

मारपीट का आरोप, केस दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version