Bhagalpur news शवदाह गृह में घोटाला का आरोप, वीडियो वायरल

गंगा घाट किनारे शवदाह गृह का निर्माण सात लाख 48 हजार की लागत से कराने के बाद योजना में एक यूट्यूबर ने फर्जीवाड़ा कर घटोला करने का आरोप लगाया

By JITENDRA TOMAR | June 9, 2025 1:05 AM
feature

सुलतानगंज उत्तरी जिप सदस्या आशा जायसवाल की अनुशंसा पर कमरगंज दुर्गा स्थान के समीप गंगा घाट किनारे शवदाह गृह का निर्माण सात लाख 48 हजार की लागत से कराने के बाद योजना में एक यूट्यूबर ने फर्जीवाड़ा कर घटोला करने का आरोप लगाया है. यूट्यूबर ने वायरल वीडियो में बताया कि कमरगंज दुर्गा स्थान के समीप गंगा नदी के किनारे शवदाहगृह निर्माण घटिया किया गया है. निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा कर राशि की निकासी की गयी है. यूट्यूबर ने जिप सदस्या पर कई गंभीर आरोप लगाया है. आरोप लगाने बाद वीडियो को यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर अपलोड किया, जिसके बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है.प्रभात खबर इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जिप सदस्या ने बताया कि हम पांच छह माह से इलाज के लिए दिल्ली में थी. इस दौरान यूट्यूबर ने कई बार मुझे और मेरे पति, पुत्र को फोन कर पैसे की मांग की. जिप सदस्य ने दिल्ली से होली में घर लौटने पर मिलने को कहा. यूट्यूबर होली में मिलने जिप सदस्य के घर पहुंच गया. जिप सदस्या पति मुन्ना जायसवाल ने बताया कि यूट्यूबर ने होली का खर्च पांच हजार रुपये की मांग की. बताया कि पैसा अभी नही है, बाद में मिलेगा. कुछ दिन बाद यूट्यूबर ने जिप सदस्य के ह्वाट्सएप पर पैसा भेजने का मैसेज किया. जब पैसा देने से इंकार किया, तो जिप की अनुशंसा पर संचालित योजना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. आशा जायसवाल ने बताया कि जो काम किया गया है वह विभागीय है. काम गुणवत्ता के साथ ग्रामीण की मौजूदगी में किया गया है. जो आरोप लगाया है, उसको साबित करें. अगर साबित नहीं करता है, तो यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा किया जायेगा. हम एक महिला है और बीमार चल रही हूं. ऐसे में इस तरह का आरोप लगा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. पूरे क्षेत्र में ईमानदारी से काम जनता के हित में कर रही हूं. आज तक कोई आरोप नहीं लगा है. काम से क्षेत्र के लोग खुशहाल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version