bhagalpur news. उद्घाटन के ही दिन 55 मिनट लेट खुली अमृत भारत एक्सप्रेस, 475 यात्री हुए रवाना

भागलपुर से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चली.

By KALI KINKER MISHRA | July 18, 2025 9:30 PM
an image

– भागलपुर से ट्रेन खुलने का निर्धारित समय 11:45, खुली- 12:40 बजे

मालदा डिवीजन की सिनीयर डीसीएम सुश्री अंजन उद्घाटन कार्यक्रम की व्यवस्था पर नजर रखी हुई थी. उनके निर्देश पर सीएमआइ प्रणय कुमार, सीएमआइ सुधांशु आर्या, सीएमआइ फूल कुमार शर्मा कार्यों को कर रहे थे. प्रणय कुमार खुद सीनियर डीसीएम के साथ आगत अतिथियों के स्वागत में लगे हुए थे.

– कोई अपनी दादी, कोई दोस्त व कई लोग परिवार के साथ गये अयोध्या

ट्रेन में सवार अधिकांश लोग भगवान राम के दर्शन की इच्छा से रवाना हुए हैं. कहलगांव के प्रियदर्शी आत्मानंद, सुल्तानगंज के विवेक, भागलपुर के कार्तिक शुक्ला, आसनसोल के गणेश सहित कई इस ट्रेक के पहले सवारी बने. एक लड़का अपनी दादी को अयोध्या ले जा रहा है.

मुख्य बातें

– ट्रेन में आरपीएफ के चार जवान व एक अधिकारी की तैनाती थी.

– आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस चार नंबर प्लेटफॉर्म से खुली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version