सजौर थाना क्षेत्र के चारा बड़गांव निवासी विजय भंडारी (65) की संदेहास्पद मृत्यु हो गयी है. गैढ़ा बिहार स्थित एक मूंग के खेत से विजय भंडरी का शव मिला था. घटना रविवार की है. सात बजे शाम में खेतों में काम करने के बाद लौट रहे लोगों ने विजय भंडारी के शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने खेल से विजय भंडारी के शव को गांव लाया. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने देर रात ही शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच नौलखा कोठी भेज दिया. सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी. वे लंबे समय से भागलपुर में रह कर मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना पर वे गांव पहुंचे. इधर अन्य परिजनों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में विजय भंडारी द्वारा जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर लिये जाने की आशंका है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार कर रही है. थानाध्यक्ष रामदयाल कुमार ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमार्टम रिर्पोट का भी इंतजार है.
संबंधित खबर
और खबरें