Bhagalpur news 12 अंगिका कवि व साहित्यकार को अंग रत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति सम्मान

स्मृति पर्व का आयोजन

By JITENDRA TOMAR | May 15, 2025 1:07 AM
feature

सुलतानगंज. अंगिका भाषा में आधा दर्जन महाकाव्य, प्रबंध काव्य व खंडकाव्य सहित दर्जनों पुस्तक के प्रणेता कटहरा के अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र की प्रथम पुण्यतिथि पर 17 मई को उनके आवास पर स्मृति पर्व का आयोजन होना है. भावानंद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, मुख्य अतिथि नयी धारा पटना और वचन अंगिका के संपादक, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, अरविंद महिला कॉलेज, पटना के विभागाध्यक्ष डॉ शिवनारायण, मुरारका महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, प्रख्यात गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा, कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र, गीतकार राजकुमार, त्रिलोकी नाथ दिवाकर, डॉ प्रदीप प्रभात, अनिरुद्ध प्रसाद विमल, संजीव प्रियदर्शी, शशि आनंद अलबेला, शिव कुमार सुमन, नंदकिशोर सिंह,ज्योतिष राज जैसे अंगिका के विद्वानों का समागम होगा. अजगैवीनाथ साहित्य मंच के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच और अजगैवीनाथ साहित्य मंच, सुलतानगंज के संयुक्त तत्वावधान में 12 अंगिका ध्वजाधारी को अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद अंगिका कवि गोष्ठी होगी.

जीबी कॉलेज के प्रो हरिनंदन प्रसाद के निधन से शोक

नवगछिया जीबी कॉलेज के प्रो हरिनंदन प्रसाद का 3:30 बजे सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार यादव, भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, बनारसी लाल कॉलेज के पूर्व प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, अशोक भगत, दिलीप मुनका, रंजीत साह ने शोक संवेदना व्यक्त किया. हरिनंदन प्रसाद अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय नवगछिया के संरक्षक भी थे. उनके निधन पर पुस्तकालय के अध्यक्ष आरपी राकेश, सदानंद भगत, घनश्याम प्रसाद, दयानंद, मुकेश राणा एवं समस्त पुस्तकालय परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया. भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version