NIA Raid Bhagalpur: भागलपुर में गुरुवार को NIA ने दो जगहों पर छापेमारी की. नवगछिया में रंगरा प्रखंड के प्रमुख मोती यादव के घर पर छापेमारी की गयी जबकि बरारी थाना क्षेत्र में एनआइए और इनकम टैक्स की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर शंकर यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में रेड मारा.
NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव के घर पर देर रात तक छापेमारी चली. इस दौरान सवा करोड़ से अधिक कैश बरामद किए गए. छापेमारी में इनकम टैक्स की टीम भी शामिल थी. इस छापेमारी का झारखंड से कनेक्शन जुड़ा है.
NIA Raid Bhagalpur: झारखंड के तेतरियाखाड़ कोयला खदान पर अमन साहू व सुजीत सिन्हा समेत अन्य अपराधियों के द्वारा किए गए हमले के मामले का तार भागलपुर से जुड़ा है. एनआइए ने इस मामले में कार्रवाई की है.
NIA Raid Bhagalpur: देर रात तक चली कार्रवाई के बाद शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच कराने के लिए शंकर यादव को लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी.
NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव मास्क लगाकर पुलिस कस्टडी में अस्पताल पहुंचा. वहीं मेडिकल टेस्ट कराने के बाद शंकर यादव को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची.
NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव के घर से कैश के अलावे जमीन के कागजात और एक राइफल भी बरामद किया गया है. सूत्र बताते हैं कि झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग से संबंधित कई दस्तावेज भी एनआइए के हाथ लगे हैं.
NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव ने शुक्रवार को मीडिया के भी कई सवालों का जवाब दिया. घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के सवाल पर उसने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैसे रखे हुए थे. वो जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है.
NIA Raid Bhagalpur: शंकर यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमन साहू गैंग से उसका कोई कनेक्शन नहीं है. नवगछिया अंतर्गत रंगरा के प्रमुख मोती यादव के घर पर एनआइए की छापेमारी हुई. मोती यादव को एक जमीन उसने बेची थी. उसके पैसे के ट्रांजेक्शन को लेकर ही एनआइए ने उसे रडार पर ले लिया.
NIA Raid Bhagalpur: वहीं शुक्रवार को शंकर यादव को ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची. बता दें कि गुरुवार को भागलपुर में एनआइए की हुई कार्रवाई सुर्खियों में बनी हुई है.
NIA Raid Bhagalpur: शुक्रवार को भागलपुर सीजेएम कोर्ट से शंकर यादव का ट्रांजिट रिमांड दे दिया. जिसके बाद एनआइए शंकर यादव को लेकर भागलपुर से रवाना हुई.
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश