भागलपुर शतरंज अकादमी के तत्वावधान में स्थानीय देवा बाबू धर्मशाला में आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य अंडर-15 बालक एवं बालक शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन फाइनल राउंड का मुकाबला खेला गया. बालिका वर्ग में छह राउंड के बाद भोजपुर की अर्पिता सिंह 5.5 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर रही. वहीं, पटना की शालिनी श्रीवास्तव पांच अंक लेकर दूसरे व प्रतीक्षा राज 4.5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में सात राउंड के बाद नवादा के अंजिष्णु राज 5.5 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे. जबकि पटना के प्रत्यूष कुमार व ईशान शाश्वत तथा बेगूसराय के विष्णु वैभव 5.5 अंक लेकर बकल्स टाइब्रेक के कारण क्रमशः दूसरे, तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ आनंद मिश्रा, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ जयंत झा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक डॉ विश्वबंधु उपाध्याय थे. इस अवसर पर सचिव पल्लवी, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, चंद्र राज, अभिषेक कुमार, सिमरन कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें