सामुदायिक संगठनों के माध्यम से सशक्त बन रही जीविका दीदियां अब नयी उड़ान भरने के लिए तत्पर हैं. जीविका द्वारा गठित सामुदायिक संगठनों को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज सहेली जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति, लिमिटेड, झंडापुर, बिहपुर की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें इस संकुल संघ के सभी सदस्य दीदियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर दीदियों ने पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा और अगले वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर दीदियों ने संकुल संघ के सुदृढ़ीकरण का संकल्प लिया. वार्षिक आम सभा में संकुल संघ की अध्यक्ष मंगली देवी ने सभी अतिथियों और सदस्य दीदियों का स्वागत किया.
सभा का उद्घाटन प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण मुकेश कुमार गुप्ता, पीसीआई के स्वास्थ्य एवं पोषण अधिकारी निगार कौसर, बीपीएम अरुण कुमार भारती, जीविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, प्रशिक्षण पदाधिकारी रतन कुमार पांडेय, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ चंदन भारती, क्षेत्रीय समन्वयक राजीव कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुजीत कुमार और सपना देवी, सहेली जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष मंगली देवी, सचिव किरण देवी और कोषाध्यक्ष सुनीता देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
पेंटिंग में शहनवाज, भाषण में प्रवीण, तो निबंध में हर्षिता को प्रथम स्थान
स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से गुरुवार को एसएसवी कॉलेज कहलगांव में छात्रों के बीच भाषण, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग में प्रथम स्थान आइएससी सेकेंड ईयर के शहनवाज को, इसी कक्षा के नरोत्तम को दूसरा स्थान और आइएससी प्रथम वर्ष की रिया रानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. भाषण प्रतियोगिता में बीए चर्तुथ सेमेस्टर के प्रवीण को प्रथम स्थान, बीएससी तीसरे सेमेस्टर की छात्रा साक्षी को दूसरा स्थान और बीए चर्तुथ सेमेस्टर की निशा कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में बीएससी दूसरे सेमेटर की छात्रा हर्षिता गुप्ता को प्रथम तथा दूसरे स्थान पर बीएससी दूसरे सेमेस्टर के राकेश कुमार एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा राजनंदनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. इससे पहले कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मिहिर मोहन मिश्रा, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ पवन गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक गोविंद कुमार, प्रो कृति बर्धन, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है