सुलतानगंज हजरत निर्घिन साह व हजरत सत्तार साह बाबा का सालाना दो दिवसीय उर्स चादरपोशी के साथ शुरू हो गया. रविवार शाम ढोल बाजा के साथ धूमधाम से चादर को घुमाया गया. दस मजारशरीफ पर चादरपोशी की गयी. देर रात जलसा का कार्यक्रम हुआ. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उर्स को लेकर चादरपोशी गागर घुमाया गया. देर रात तक जलसा में दूर से आलीम शिरकत कर रहे हैं. उर्स में देर रात जलसा का कार्यक्रम में जनाब तजम्मुल अशरफी, जनाब सलाउद्दीन कादरी, हाफिज गुफरान, हाफिज ईसा राजा, हाफिज नाजिम साहब, हाफिज बुखारी मिनहाज साहब, मौलाना नसीम अख्तर कोलकतवी, शायर ताज राजा औरंगाबाद ने शिरकत की. मो सलामउद्दीन ने बताया कि भागलपुर से घोरघट मुंगेर जिला के सिनेमा हॉल तक मजार शरीफ पर चादर पेश कर सभी दस मजार पर चादर चढ़ाया गया. फूल फातिहा पेश किया गया. उर्स कमेटी के मो सलामुद्दीन, मो शहाबुद्दीन, मो सिराज सहित गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में चादरपोशी देर शाम हुई. देर रात जलसा का कार्यक्रम चलता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें