भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों के असाधारण और अनुकरणीय कार्य को सम्मानित करने के लिए वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा की है. पुरस्कार के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन होगा. नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है. चयनित पुरस्कार विजेताओं को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर नयी दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिलेगा. इस बाबत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वह इस प्रतिष्ठित पहल में अपने पात्र संकाय सदस्यों की भागीदारी को बढ़ावा देने और सुविधाजनक बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. इसे लेकर यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कुलपति व कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र भेजा है. इन श्रेणियों में किया जायेगा आवेदन
संबंधित खबर
और खबरें