VIDEO: भागलपुर में मुखिया और जिप सदस्य के बेटे निकले हथियार तस्कर, गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर के मोबाइल ने खोला राज

VIDEO: बिहार के भागलपुर में ड्रग पैडलर को पकड़ने के बाद पुलिस हथियार तस्करों तक पहुंच गयी. इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2024 2:20 PM
an image

भागलपुर पुलिस ड्रग्स पैडलर को पकड़ने के बाद उसके नेटवर्क को जब खंगालने लगी तो हथियार तस्कर तक पहुंच गयी. दरअसल,कोतवाली चौक पर पुलिस ने एक ड्रग्स पैडलर को पकड़ा था और जब उसके मोबाइल खंगाले गए तो कई हथियार तस्करों के नाम सामने आए. जिसके आधार पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की और भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए. यहां गिरफ्तार किए गए तस्कर की निशानदेही पर पुरानी सराय और कंझिया गांव में छापेमारी की गयी और कुल तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में एक मन्नू चौधरी की मां दो बार मुखिया रह चुकी है. वहीं एक अन्य गिरफ्तार तस्कर राजा यादव की मां जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है. पुलिस ने निखिल रंजन नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इन तस्करों की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है. कई सफेदपोशों से इनके संपर्क चर्चे में है. सूत्रों कि मानें तो भागलपुर शहर में हथियार का धंधा बडे पैमाने पर सालों से चल रहा है. इसी सप्ताह परबत्ती से बड़ी संख्या में हथियार की बरामदगी हुई है. पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर देख रही है और इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version