तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत

Bihar News: छुट्टी लेकर मां की सेवा में लगे फौजी की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि ड्यूटी पर लौटने से पहले ही मौत ने दस्तक दे दी. भागलपुर में सड़क हादसे में जवान की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को गम में डुबो दिया.

By Anshuman Parashar | April 8, 2025 4:08 PM
feature

Bihar News: भागलपुर जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक जवान सड़क हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा. यह जवान अपनी बीमार मां की सेवा के लिए पिछले नौ महीने से छुट्टी पर घर आया हुआ था और अब ड्यूटी पर लौटने ही वाला था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

कौन था यह जवान?

मृत जवान की पहचान भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव निवासी रामशरण कुमार के पुत्र मुकुंद कुमार उर्फ मोनू के रूप में हुई है. मुकुंद भारतीय सेना के 33 कोर मुख्यालय (सुखना) में तैनात थे और 2017 में फौज में भर्ती हुए थे.

मां के देखभाल के लिए आय था घर

जून 2024 में मुकुंद की मां का एक सड़क हादसे में पैर टूट गया था. मां की सेवा और देखभाल के लिए मुकुंद ने छुट्टी ली और घर आ गए. पूरे नौ महीने उन्होंने मां की हर जरूरत का ध्यान रखा. अब मां स्वस्थ हो गई थी और मुकुंद दो दिन में वापस ड्यूटी पर लौटने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही एक ट्रक ने सब कुछ खत्म कर दिया.

तेलघी से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

सोमवार की रात मुकुंद अपने फुफेरे भाई पवन चौधरी के साथ अपनी बहन के ससुराल तेलघी से बाइक पर लौट रहे थे. खरीफ थाना क्षेत्र के बागड़ी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से मुकुंद का सिर पोल से टकराया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

साथ में बैठा भाई भी घायल, अस्पताल में भर्ती

मुकुंद के साथ बाइक पर पीछे बैठे पवन चौधरी भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उन्हें हाथ, पैर और माथे में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

मां की आंखें अब बेटे की राह नहीं देखेंगी…

बेटे की मौत से बूढ़ी मां का दिल पूरी तरह टूट गया है. उन्होंने कहा, ‘जिस बेटे ने मेरे लिए ड्यूटी छोड़ी, वही आज मेरी आंखों के सामने चला गया’. मुकुंद की बहन ने बताया कि रात 10:30 बजे सूचना मिली कि भाई सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिवार के लोग तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी बेसुध

मुकुंद की शादी भरसो परवत्ता में सिर्फ एक साल पहले ही हुई थी. जवान की असामयिक मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह किसी से कुछ कह भी नहीं पा रही है. वहीं गांव में मुकुंद की मौत की खबर फैलते ही मातम छा गया. हर गली, हर दरवाजा गम में डूब गया.

ये भी पढ़े: तीन दिन पहले लिया था किराये पर कमरा, चौथे दिन फंदे से झूलती मिली लॉ की स्टूडेंट

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही खरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं ट्रक और उसके ड्राइवर की तलाश जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version