Bhagalpur News: सायरन बजते ही दोनों कान बंद कर किसी मजबूत दीवार के पास झुक कर बैठ जाएं

आपात स्थिति से निपटने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने किया मार्क ड्रिल

By SANJIV KUMAR | May 8, 2025 1:17 AM
feature

– आपात स्थिति से निपटने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने किया मार्क ड्रिल- आपात स्थिति में कैसे बचा जाये इसकी जानकारी आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने रिहर्सल कर बताया

वरीय संवादददाता, भागलपुर

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरि के नेतृत्व में बुधवार की शाम टीम ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान बताया गया कि सायरन बजने पर अपने दोनों कान बंद कर किसी मजबूत दीवार के पास झुक कर बैठ जाएं, अजान गंध आने पर तत्काल मास्क लगा लें. मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ कर्मियों की तत्परता को दिखाना था. मार्क ड्रिल के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर ने माइकिंग के द्वारा विपरीत स्थिति में कैसे निपटा जाये इस तरह की तमाम बातों को ध्यान में रख कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें जीआरपी की टीम के अलावा रेलवे स्टेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे. आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की टीम को मालदा मुख्यालय से भी मॉक ड्रिल को लेकर कई दिशा-निर्देश मिले थे. इसी को लेकर यह आयोजन किया गया. टीम ने संदिग्ध क्षेत्र को घेर लिया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमों ने भी हिस्सा लिया. टीम ने स्टेशन के कई जगहों पर माइकिंग कर इसकी जानकारी दी.

सिक्यूरिटी अलर्ट होने पर इन बातों का रखें ख्याल

– घर में कुछ मेडिसिन जरूर रखें- स्टेशन पर किसी भी सूचना की जानकारी लेनी हो तो तुरंत आरपीएफ व जीआरपी पोस्ट से संपर्क करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version