bhagalpur news. आशीष मंडल की अनशन के दौरान बिगड़ी तबीयत, मायागंज अस्पताल में भर्ती

मसाढ़ू गांव के कटाव पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाने के समर्थन में अनशन

By ATUL KUMAR | July 14, 2025 12:57 AM
an image

मसाढ़ू गांव के कटाव पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाने के समर्थन में अनशन पर बैठे नवगछिया युवा जदयू के अध्यक्ष सह विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष कुमार मंडल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गयी. अनशन स्थल पर सदर एसडीओ, सबौर के बीडीओ, सीओ ने पहुंचकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी मांगों के समर्थन में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही निदान किया जायेगा.

इधर, विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनका पुत्र जदयू के हित में काम कर रहा है. अभी आइसीयू में अनशन के बाद भर्ती है. तबीयत में सुधार है. मसाढ़ू में जिनका भी घर कटा, वो पूरी तरह से जदयू का वोट है. लगभग एक हजार से अधिक घर गंगा में विलीन हो गया था. जिलाधिकारी ने सीओ को निर्देश दिया कि 1.20 लाख रुपये प्रति परिवार दिया जाये, लेकिन निर्देश का पालन नहीं हुआ. तब विवश होकर अनशन शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version