– आयोग से चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज आवंटन को लेकर डीएसडब्ल्यू से मिलेवरीय संवाददाता, भागलपुर
समाजशास्त्र विषयों का लिस्ट आने के बाद नहीं हो रही काउंसलिंग
टीएमबीयू को आयोग से समाजशास्त्र विषय में 11 असिस्टेंट प्रोफेसर की सूची प्राप्त हुई है. लेकिन सूची आने के बाद विवि में काउंसलिंग की प्रक्रिया अबतक नहीं किये जाने से परेशान नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर विवि पहुंचे थे. उन्होंने डीएसडब्ल्यू से कहा कि विवि में लिस्ट आने से काफी दिन हो गया है. काउंसिलिंग की तिथि अब तक जारी नहीं की गयी है. ऐसे में उनलोगों के बीच संशय की स्थिति है.जांच की रिपोर्ट आने के बाद काउंसलिंग की तिथि होगी जारी
डीएस्डब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने दोनों मामले को लेकर संबंधित अधिकारी से बात की. उन्हें बताया गया कि नये शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच होनी है. शिक्षा विभाग से इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है. इसे लेकर विवि ने एक कमेटी कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा के नेतृत्व में गठित की है. कमेटी द्वारा उन असिस्टेंट प्रोफेसरों के दस्तावेजों की जांच कर रही है. मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही काउंसलिंग की तिथि जारी हो सकती है.
पांच माह से वेतन पर रोक
आयोग से विवि को अर्थशास्त्र, भूगोल व गणित विषय में असिस्टेंट प्राेफेसर मिले हैं. उन सभी की पीजी व कॉलेजों में पोस्टिंग भी कर दी गयी है. लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से पत्र आने के बाद उन तीनों विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसरों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच चल रही है. ऐसे में जांच पूरा होने तक विभाग के निर्देश पर कार्यरत असिस्टेंट प्राेफेसर के वेतन पर रोक लगी है. बताया जा रहा है कि जनवरी से ही उनका वेतन रूका हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश