मायागंज अस्पताल के गायनी वार्ड में बुधवार को बच्चा चोरी की कोशिश नाकाम हो गयी. महिलाओं ने एक युवक को नवजात उठाते रंगे हाथ पकड़ लिया. अफरातफरी मच गयी और मौके पर जुटे लोगों ने आरोपित की जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान मुसहरी निवासी रंजीत पोद्दार के रूप में हुई है. नवजात का जन्म 1 मई को हुआ था. परिजनों के मुताबिक, बच्चा बेड नंबर 46 पर था. उसकी नानी बेटी को बाथरूम ले गईं, तभी आरोपित बच्चे को चुपचाप उठाकर निकलने लगा. लेकिन वार्ड की सतर्क महिलाओं ने उसे पकड़ लिया. बरारी थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इधर स्थानीय लोगों ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें