कहलगांव प्रखंड के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र मथुरापुर पंचायत के टिकलूगंज गांव में शनिवार की दोपहर बाद तेज आंधी बारिश में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान दीपक यादव की पत्नी पूजा देवी (35) और राजेश यादव की पुत्री रानी कुमारी (12) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाची भतीजी लगती है. सूचना पर शिवनारायणपुर थाना की पुलिस पहुंच कर कागजी खानापूर्ति कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि चाची-भतीजी घर से सटे मिर्धाचक बहियार में मकई में लगी फसल देखने गयी. इसी बीच करीब ढाई बजे तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश होने लगी. चाची भतीजी बहियार में ही बारिश होने पर दोनों नीम पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. पेड़ पर ही गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नीम के पेड़ के नीचे तीन और बच्चे दूसरी ओर खड़े थे, जो बाल-बाल बच गये. मृतक पूजा देवी आंशिक रूप से दिव्यांग भी थी. उसे दो लड़का और एक लड़की है. पति दीपक यादव और बड़ा पुत्र दिलखुश कुमार पुणे में मजदूरी करते हैं. मृतक रानी कुमारी तीन बहन और एक भाई में तीसरे नंबर पर थी.
संबंधित खबर
और खबरें