आपके भी बच्चों में भी हो रहे ये बदलाव तो जाएं सावधान, मोबाइल बन रहा कारण

Autism Awareness ऑटिज्म के प्रत्येक बच्चे में इसके अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ बच्चे बहुत जीनियस होते हैं या उनका आईक्यू सामान्य बच्चों की तरह होता है

By RajeshKumar Ojha | April 3, 2025 8:16 AM
an image

गौतम वेदपाणि, भागलपुर

Autism Awareness विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर वर्ष दो अप्रैल को मनाया जाता है. इसे मनाने का मकसद ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को समझना, उनको सपोर्ट देना व समाज में बराबरी का स्थान दिलाना है. बच्चों में टेलीविजन व मोबाइल के अत्यधिक संपर्क के कारण ऑटिज्म जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जेएलएनएमसीएच के शिशुरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी बताते हैं कि बच्चों के मोबाइल देखने का समय कम करें.

बच्चों को शारीरिक गतिविधियों और सामाजिक गतिविधियों में शामिल करें. बच्चों के साथ अधिक समय बिताएं. बच्चों को खेलने और अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करें. ऑटिज्म पीड़ितों के भी दूसरे इंसानों की तरह मानवाधिकार होते हैं, लेकिन बहुत सी जगहों पर भेदभाव और तिरस्कार का शिकार होना पड़ता है.

डॉ प्रियदर्शी के अनुसार, ऑटिज्म के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि इसके लक्षण तो शुरू से ही दिखने लगते हैं. लेकिन अभिभावकों की जागरूकता की कमी से इसका पता काफी समय बाद चलता है. आज दुनिया में हर 69 बच्चों में से एक ऑटिज्म से पीड़ित है. आमतौर पर जन्म के 12 से 18 हफ्तों के बाद ऑटिज्म के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं.

क्या होती है ऑटिज्म बीमारी

ऑटिज्म कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि यह एक न्यूरो डेवलपमेंटल स्थिति होती है. यह बचपन के शुरुआती दौर में ही हो जाता है. बातचीत व दूसरे लोगों से व्यवहार करने की क्षमता को सीमित कर देता है. इस रोग से पीड़ित बच्चों का विकास तुलनात्मक रूप से धीरे होता है. कई बार इससे पीड़ित अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं. वह दुनिया को एक अनोखे नजरिए से देखते हैं.

ऑटिज्म बीमारी जिंदगी भर बच्चे के जीवन को प्रभावित कर सकती है. ऑटिज्म के प्रत्येक बच्चे में इसके अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ बच्चे बहुत जीनियस होते हैं या उनका आईक्यू सामान्य बच्चों की तरह होता है, पर उन्हें बोलने और सामाजिक व्यवहार में परेशानी होती है.

ऑटिज्म के लक्षण

• आंखों से आंखें मिलाकर बात ना कर पाना

• बोलने में दिक्कत महसूस करना

• शब्दों का प्रयोग ना करके बस बड़बड़ाना

• एकांत में रहना

• किसी एक कार्य को बार-बार दोहराना, जैसे खिलौने कार के पहियों को बार बार घुमाते रहना.

• किसी अन्य से घुलने मिलने में दिक्कत महसूस करना

सावधान रहे अभिभावक

• लक्षण दिखने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

• बच्चे के साथ अच्छा व्यवहार करें.

• बच्चे को कठिन लक्ष्य न दें, उसे खेलने के लिए सरल खिलौने दें

• बच्चे के सामने किसी दूसरे बच्चे से तुलना न करें

• बच्चे को हमेशा नये-नये व्यक्तियों से परिचय कराये

• बच्चे को आउटडोर गेम में शामिल करें, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा

• बच्चे को फोटो के माध्यम से चीजों को समझाये.

• ऑटिस्टिक बच्चों को कुछ सिखाने के लिए जल्दबाजी न करें

• उन्हें धीरे-धीरे बात समझाने की कोशिश करें, इसके बाद उन्हें बोलना सिखाएं

• बड़े-बड़े शब्दों की जगह पर उनसे छोटे-छोटे वाक्यों में बात करें

• किसी बात पर वे गुस्सा हो जाए तो उन्हें प्यार से शांत करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version