जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर निवासी टोटो चालक सुभाष कुमार सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है. सुभाष की स्थिति खराब होने के बाद शनिवार को देर शाम उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में शनिवार देर रात उसे मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को बरारी कैंप थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना की बाबत मृतक की पत्नी लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. पुलिस ने परिजनों से पूछ ताछ भी की है.
संबंधित खबर
और खबरें