Bhagalpur news क्विज प्रतियोगिता के सफल बच्चों में अवार्ड वितरित

पीरपैंती सरस्वती शिशु मंदिर में स्वयंसेवी संस्था संजीवनी गंगा की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यार्थी सम्मिलित हुए.

By JITENDRA TOMAR | August 5, 2025 12:34 AM
an image

पीरपैंती सरस्वती शिशु मंदिर में स्वयंसेवी संस्था संजीवनी गंगा की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. कक्षा तीन से स्वेच्छा कुमारी प्रथम, अनुप्रिया द्वितीय, सिद्धि कुमारी तृतीय, कक्षा चार से प्रथम रणवीर कुमार, द्वितीय अंश कुमार, तृतीय सृष्टि कुमारी और कक्षा पांच से प्रथम पार्वती कुमारी, द्वितीय आयशा कुमारी, तृतीय मोनिका कुमारी के प्रदर्शन को देखते हुए उनको मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य रघुनंदन पंडित ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं. विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ अलग-अलग तरह के आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए, इससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. संस्था के प्रखण्ड संयोजक मो साजिद उर्फ लाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में एक नयी तरह की खुशी व उमंग जागृत होती है. बच्चों के जन्म दिन पर पौधरोपण करना इस विद्यालय को औरों से अलग बनाता है. संस्थापक सचिव मो अयाज ने बताया कि संस्था एक लाख से अधिक बच्चों का बौद्धिक विकास कर चुकी है. संस्था डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम से बच्चों और बुजुर्गों को भी डिजिटलाइज्ड करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. कार्यक्रम में शिक्षक शिवनंदन यादव, मुकेश कुमार, लखन कुमार, राजीव नंदन, शिक्षिका पूनम कुमारी, सुमन कुमारी उपस्थित थी.

डीएवी एनटीपीसी कहलगांव की टीम बनी चैंपियन

डीएवी प्रबंधन समिति नयी दिल्ली की ओर से आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कहलगांव के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदकों की झड़ी लगा दी. प्रतियोगिता में कुल 72 खिलाड़ी शामिल हुए. स्कूल की अंडर-14 हैंडबॉल व बास्केटबॉल (बालक वर्ग) की टीम विजेता रही. अंडर-14 बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) की टीम उपविजेता बनी. अंडर-17 व अंडर-19 हैंडबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) की टीमों ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया. ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने कुल 12 स्वर्ण पदक, छह रजत पदक व तीन कांस्य पदक अर्जित कर क्लस्टर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन सभी विजयी खिलाड़ियों को क्षेत्रीय निदेशकों व प्राचार्यगणों ने शुभकामनाएं दीं. डीएवी,कहलगांव के प्राचार्य शिवानंद मिश्र ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दे उनके उत्साह को बढ़ाया. उन्होंने बताया कि अगले महीने आयोजित होने वाले जोनल स्पोर्ट्स मीट के लिए डीएवी एनटीपीसी कहलगांव से 36 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version