Bhagalpur news मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता अभियान

पीरपैंती टोपरा मिलीक गांव में सामाजिक एवं संस्कृति संस्थान दृष्टि बिहार की टोली मानवाधिकार दिवस पर संथाल जनजाति समाज के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

By JITENDRA TOMAR | March 11, 2025 2:06 AM
an image

पीरपैंती टोपरा मिलीक गांव में सामाजिक एवं संस्कृति संस्थान दृष्टि बिहार की टोली मानवाधिकार दिवस पर संथाल जनजाति समाज के बीच जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान में लोगों को बताया गया कि 10 दिसंबर 1948 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व के मानव हित में मानव अधिकारों का एक कानून बनाया था. संस्था के सचिव दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने छह तरह के मानवाधिकार बनाया है. समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार व संवैधानिक उपचारों का अधिकार. बिरसा मुंडा, तिलकामांझी व वर्तमान में भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उनलोगों का मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र के मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में रिंकी मरांडी, तुरु मुर्मू, सिबी मरांडी, चंदन तोडो, सुमन मरांडी ने भाग ले कार्यक्रम को सफल बनाया.

नवगछिया में ‘बिहुला पार्क’ का उद्घाटन

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समीप नगर परिषद् निर्मित वॉकिंग ट्रैक सह पार्क का उद्घाटन नगर परिषद् की सभापति प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया. इस पार्क का नामकरण बिहुला पार्क किया गया, जो नवगछिया की बेटी माता सती बिहुला के नाम पर रखा गया है. मौके पर कई पार्षद, समाजसेवी और मीडियाकर्मी उपस्थित थे. सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डबलू यादव ने बताया कि पार्क में कुल 18 कुर्सियां लगायी गयी हैं. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद् करेगा. नगर परिषद् ने घोषणा की कि शहर में एक और नया पार्क गोपाल गौशाला पोखर के पास बनाया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version