bhagalpur news. ऊर्जा संरक्षण व दक्षता को बढ़ावा देने के लिए किया जागरूक

बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (बेडा) ने स्थानीय होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया.

By ATUL KUMAR | July 5, 2025 1:47 AM
an image

बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (बेडा) ने स्थानीय होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें 55 से अधिक नगर निकाय अधिकारियों और संबंधित हितधारकों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम नगरपालिका क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण और दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी. प्रशिक्षकों ने उर्जा क्षेत्र में उर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए उर्जा संरक्षण, उर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर, पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, सस्टेनेबल भवन निर्माण, कुशन और संरक्षण तकनीक जैसे अहम विषयों पर प्रशिक्षण दिया. नगर आयुक्त शुभम कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम को प्रोत्साहन मिला. मुख्य वक्ताओं ने डिमांड साइड मैनेजमेंट की रणनीतियों और निगरानी तकनीकों की जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर आयुक्त शुभम कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, आमिर सुहैल, कहलगांव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने नगरपालिका मांग पक्ष पर विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में डीएसएम (डिमांड साइट मैनेजमेंट) के महत्व, विभिन्न डिमांड साइड मैनेजमेंट गतिविधियों की निगरानी और सत्यापन कैसे कार्यान्वित किया जाये पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ने बेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की. इसके अलावा नगरपालिका के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version