Bhagalpur news तैलोधा पंचायत के जलहा गांव में हर घर नल का जल योजना फेल
तैलोधा पंचायत वार्ड संख्या 10 मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आयी है, जहां बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल पूरी तरह से फेल है.
By JITENDRA TOMAR | April 6, 2025 1:27 AM
सन्हौला प्रखंड के तैलोधा पंचायत वार्ड संख्या 10 मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आयी है, जहां बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल पूरी तरह से फेल है. इस वार्ड में अब तक ग्रामीणों को सरकारी योजना के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी है. करीब 500 से अधिक लोग एक ही निजी बोरिंग के पानी पर आश्रित हैं. न पाइपलाइन की व्यवस्था दिखती है और न ही नल की सुविधा, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जलहा गांव के शमशेर खान, मो तमीज, मो खुर्शीद, मो कलीम, मो हलीम, रूबी खातून, बीबी ओकिला, बीबी रोशन ने कहा है कि योजना का लाभ सिर्फ कागजों पर ही सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है. पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए लोगों को आज भी लंबी कतारों में लगना पड़ता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्थलीय जांच कर ठोस कार्रवाई की जाए और वार्ड में हर घर तक नल का जल पहुंचाया जाए. तैलोधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम ठाकुर ने बताया कि ठीक ढंग से पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है, जिससे पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.
उर्स मेला में शांति सद्भाव कायम कर दोनों समुदाय करें पूरा सहयोग : कमेटी
– उर्स मेले की पूर्व संध्या पर दोनों समुदाय के बीच बैठक- रसीदपुर में दो दिवसीय उर्स-ए-पाक मेला का आयोजनफोटो – अकबरनगर में उर्स मेला को लेकर बैठक करते दोनों समुदाय के बुद्धिजीवीअकबरनगर .रसीदपुर में मो अली शाह रहमततुल्लाह अलेह का 48वां उर्स-ए-पाक पर शनिवार को रसीदपुर मस्जिद परिसर में दोनों समुदाय के बीच उर्स मेले को लेकर बैठक हुई अध्यक्षता अकबरनगर थाना प्रभारी रोहित रीतेश ने की. सर्वसम्मति से मेले को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. उर्स को सफल बनाने के लिए दोनों समुदाय के लोगों को शांति सद्भाव व अमन चैन के साथ मेले में सहयोग करने की बात कही गयी. दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी लोगों को बाहर से आये जायरीनों की सुरक्षा करने की जिम्मेवारी दी गयी. कमेटी की ओर से मेला में रक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए दर्जन की संख्या में वॉलेटिंयर तैनात किया जायेगा. दो दिनों तक रसीदपुर में उर्स मेला लगेगा. बैठक में नपं चेयरमैन के प्रतिनिधि अंजीत कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, रामप्रवेश यादव, मो आसिफ, मो रियाज, मो कोनैन, मो अली रजा, मो हाफिज, सदानंद यादव, बादल यादव, शाहबाज आलम, मो जफर अनंत यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .