Bhagalpur news बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव का शुभारंभ, उमड़ी भीड़

उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वरनाथ धाम में केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के सौजन्य से आयोजित श्री बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव का शुभारंभ

By JITENDRA TOMAR | July 14, 2025 12:58 AM
an image

उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वरनाथ धाम में केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के सौजन्य से आयोजित श्री बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला जज आरएनएस पांडेय, टीएमबीये के समाजशास्त्र के संकायाध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश सिंह, उपनिदेशक पीआरडी डॉ शिव शंकर सिंह पारिजात, समाजसेवी डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी व सुनील सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा बटेश्वर नाथ धाम आदिकाल से ही न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक शक्तियों का केंद्र रहा है, यहां से मेरी आस्था बरसों से जुड़ी है. विशिष्ट अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने बाबा बटेश्वर नाथ की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. मंच संचालन शिक्षक भगवती रंजन पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान के ने किया. कार्यक्रम में शरीक होने के लिए भागलपुर के बाबूपुर घाट से 300 यात्रियों का जत्था क्रूज पर सवार होकर जलमार्ग से पहुंचा था. जत्थे में शामिल केनरा बैंक भागलपुर के कर्मी आलोक कुमार अपनी मां के साथ पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि मां के साथ आकर बाबा का दर्शन किया. तीन घंटे का समय मालूम ही नहीं हुआ. धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण से जुड़ कर धन्य हो गया.

गंगा घाट पर बैरिकेडिंग की मांग

श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बासुकीनाथ रवाना

काफी संख्या में कहलगांव के चारोधाम घाट और बटेश्वर घाट के उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बासुकीनाथ के लिए पूरे उत्साह व जय घोष के साथ रवाना हुआ. कांवरियों में काफी उत्साह था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version