Bhagalpur news बाबा साहेब हमलोगों के भगवान : पूर्व मंत्री

कहलगांव लालपुर भदेर में एक कार्यक्रम में बुधवार को पहुंचे पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर हमलोगों के भगवान हैं.

By JITENDRA TOMAR | April 17, 2025 1:12 AM
an image

कहलगांव लालपुर भदेर में एक कार्यक्रम में बुधवार को पहुंचे पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर हमलोगों के भगवान हैं. जो भगवान का अपमान करता है, उसे जनता आनेवाले विस चुनाव में जवाब देगी. लालू यादव के आह्वान पर पूरे राज्य में बाबा साहेब की जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है. कहलगांव के लालापुर में इसी को लेकर कार्यक्रम रखा गया है. संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. दलितों के आरक्षण को समाप्त करने को लेकर सेंधमारी की जा रही है. एससी/एसटी के अधिकार का हनन हो रहा है, जिसको राजद परिवार पूरा नहीं होने देगा. हम अपने हक की लडाई, संविधान बचाने को लेकर गांव-गांव, प्रखंड-प्रखंड घूम कर लोगों को बतायेंगे. हमारी मांग है कि विधानसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगवायी जाए. मौके पर पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, बासुकीनाथ यादव, अशोक राम, सुभाष यादव, अरविन्द कुमार सिंह, प्रीतम यादव, सिटटू यादव, चंदन कुमार सहित भारी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.

रेफरल अस्पताल में बना वातानुकूलित हीट वेब वार्ड

महादलित टोला में शिविर लगाने को लेकर बैठक

सुलतानगंज महादलित टोला में विशेष शिविर लगेगा. अनुसूचितजाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से आयोजित विशेष शिविर को लेकर प्रखंड सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ संजीव कुमार ने की. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से चलायी जा रही 22 योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. प्रत्येक बुधवार व शनिवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत के महादलित टोला में शिविर लगेगा, जिसमें पंचायत स्तर के कर्मी को प्रतिनियुक्ति किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version