कहलगांव लालपुर भदेर में एक कार्यक्रम में बुधवार को पहुंचे पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर हमलोगों के भगवान हैं. जो भगवान का अपमान करता है, उसे जनता आनेवाले विस चुनाव में जवाब देगी. लालू यादव के आह्वान पर पूरे राज्य में बाबा साहेब की जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है. कहलगांव के लालापुर में इसी को लेकर कार्यक्रम रखा गया है. संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. दलितों के आरक्षण को समाप्त करने को लेकर सेंधमारी की जा रही है. एससी/एसटी के अधिकार का हनन हो रहा है, जिसको राजद परिवार पूरा नहीं होने देगा. हम अपने हक की लडाई, संविधान बचाने को लेकर गांव-गांव, प्रखंड-प्रखंड घूम कर लोगों को बतायेंगे. हमारी मांग है कि विधानसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगवायी जाए. मौके पर पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, बासुकीनाथ यादव, अशोक राम, सुभाष यादव, अरविन्द कुमार सिंह, प्रीतम यादव, सिटटू यादव, चंदन कुमार सहित भारी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें