-स्मार्ट सिटी की एजेंसी पहले से कर रही मेंटेनेंस, विद्युत विभाग नयी एजेंसी बहाल करने में जुटीवरीय संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी से बैडमिंटन हॉल बना है और इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी के पास है. समय-समय पर मेंटेनेंस भी हो रहा है. बैडमिंटन हॉल में कोई भी कार्य कराने के लिए स्मार्ट सिटी खुद एलिजिबल है. बावजूद, इसके भवन निर्माण विभाग का विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने बैडमिंटन हॉल के लिए कई नयी योजनाएं बनायी है. एजेंसी के माध्यम से काम कराने की तैयारी में भी जुट गयी है. काम कराने के लिए स्मार्ट सिटी से एनओसी लिया है या नहीं, यह न तो स्मार्ट सिटी कंपनी स्पष्ट कर सकी है और न ही भवन निर्माण का भागलपुर विद्युत प्रमंडल. यानी, आने वाले कुछ ही दिनों में बैडमिंटन हॉल के लिए दो एजेंसियां काम करेगी, जिसमें एक पहले से निर्माण कराने के बाद मेंटेनेंस करने वाली और दूसरी विद्युत प्रमंडल की एजेंसी नया कार्य करायेगी. बता दें कि इसमें खिलाड़ियों के अलावा काफी संख्या में शहर के वरीय पदाधिकारी भी पहुंचते हैं और बैडमिंटन खेला करते हैं.
09 लाख 80 हजार खर्च कर चारों ओर लगायेगा स्ट्रीट लाइट्स
संबंधित खबर
और खबरें