भागलपुर: कहलगांव स्थित ऐतिहासिक बटेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. पर्यटन विकास निगम की टीम इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने भागलपुर आयेगी. इसकी सूचना दूरभाष पर जिला प्रशासन को मिली. हालांकि टीम के आने की तिथि अभी तय नहीं हुई है. यह टीम बटेश्वर स्थान का भी मुआयना करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर डीपीआर तैयार करेगी.
भेजा गया नक्शा,पर्यटन विभाग द्वारा निर्देश का इंतजार
बिहार सरकार के पर्यटन विकास निगम को निर्देश देने का अनुरोध जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग से पूर्व में ही कर दिया है और इस बाबत लगातार संपर्क किया जा रहा है. साथ में नक्शा भी भेजा गया है. नक्शे में यह दर्शाया गया है कि बटेश्वर स्थान पर मंदिर, गंगा घाट, सड़क आदि कहां-कहां अवस्थित है. पर्यटन विकास निगम इस पर आनेवाले खर्च, इसकी डिजाइन आदि की रिपोर्ट तैयार करेगा. फिर पर्यटन विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.
बटेश्वर स्थान में व्यू प्वाइंट भी बनेगा
बटेश्वर स्थान में एक किलोमीटर लंबी सड़क पर पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. टॉयलेट की बेहतर व्यवस्था होगी. पेयजल की सुविधा दी जायेगी. बटेश्वर बाबा का मंदिर पहाड़ पर अवस्थित है और समेकित रूप से यह आकर्षक स्थल है. लिहाजा एक व्यू प्वाइंट बनाया जायेगा, जहां से यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोग देख पायेंगे.
Also Read: Bihar: बंगाल में बैंक से 2 करोड़ की लूट में भागलपुर के कन्हैया का हाथ, जांच के लिए पहुंची ममता की पुलिस
गंगा में स्नान करनेवाले लोगों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा
गंगा में स्नान करनेवाले लोगों के लिए चेंजिंग रूम की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में यहां चाय-नाश्ते की छोटी-छोटी दुकानें हैं, जबकि पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यहां रेस्टोरेंट का भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan