भागलपुर – जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को डीईओ राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी बीईओ, संभाग प्रभारी, लिपिक और डीपीओ के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा की. बैठक में सर्वप्रथम नामांकन पखवाड़ा को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बताया गया कि नामांकन पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा. निर्देश दिया कि छह वर्ष के आयु वाले एक भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहे, इसका ध्यान रखा जाय. डीईओ ने कहा कि नामांकन अभियान की समाप्ति के बाद बच्चाें को मिशन चहक से जोड़ा जाय, ताकि स्कूल में नये बच्चे सहज महसूस कर सके. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक माह में कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. सभी बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को शिक्षक दरबार लगायें, ताकि हर तरह की समस्या का समय से निपटान किया जा सके. जिन विद्यालयों में पेयजल की समस्या है, वैसे विद्यालयों के संदर्भ में सूचना बीईओ को जिला कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया. विभागीय निर्देश आने पर मई में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जायेगा. कहा कि शिक्षकों का वेतन, बकाया वेतन और अनुपस्थिति प्रत्येक माह के अंत में जिला शिक्षा कार्यालय को सुनिश्चित कराया जाय, ताकि समय से भुगतान किया जा सके. बैठक में डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित, डीपीओ माध्यमिक नितेश कुमार, डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी, डीपीओ मध्याह्न भोजन आनंद विजय, मनोज कुमार शाही समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें