bhagalpur news. नौवीं में बच्चों का नामांकन उनके मनचाहे स्कूल में कराना सुनिश्चित करें बीईओ

जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को डीईओ राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी बीईओ, संभाग प्रभारी, लिपिक और डीपीओ के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा की

By ATUL KUMAR | April 17, 2025 1:06 AM
an image

भागलपुर – जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को डीईओ राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सभी बीईओ, संभाग प्रभारी, लिपिक और डीपीओ के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों पर चर्चा की. बैठक में सर्वप्रथम नामांकन पखवाड़ा को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बताया गया कि नामांकन पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा. निर्देश दिया कि छह वर्ष के आयु वाले एक भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहे, इसका ध्यान रखा जाय. डीईओ ने कहा कि नामांकन अभियान की समाप्ति के बाद बच्चाें को मिशन चहक से जोड़ा जाय, ताकि स्कूल में नये बच्चे सहज महसूस कर सके. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक माह में कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. सभी बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को शिक्षक दरबार लगायें, ताकि हर तरह की समस्या का समय से निपटान किया जा सके. जिन विद्यालयों में पेयजल की समस्या है, वैसे विद्यालयों के संदर्भ में सूचना बीईओ को जिला कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया. विभागीय निर्देश आने पर मई में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जायेगा. कहा कि शिक्षकों का वेतन, बकाया वेतन और अनुपस्थिति प्रत्येक माह के अंत में जिला शिक्षा कार्यालय को सुनिश्चित कराया जाय, ताकि समय से भुगतान किया जा सके. बैठक में डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित, डीपीओ माध्यमिक नितेश कुमार, डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी, डीपीओ मध्याह्न भोजन आनंद विजय, मनोज कुमार शाही समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

नामांकन को लेकर जारी किया निर्देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इन दिनों देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने मनचाहे विद्यालयों में नामांकन को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय दूर दराज से आते हैं. कहा कि सभी बीईओ इस बात का ध्यान रखें कि जिला शिक्षा कार्यालय में कम से कम बच्चे आये.

प्रत्येक विषय में बच्चों के पास हो दो कॉपी

डीईओ ने कहा कि प्रत्येक विषय में बच्चों को दो कॉपी रखने के लिए प्रेरित करें. एक कॉपी उस विषय से संबंधित गृह कार्य के लिए और दूसरी वर्ग कार्य के लिए होगा. स्कूलों में संधारित एकेडमिक पंजी वर्षांत पर क्लोज नहीं किया जाता है जिससे अनियमितता की संभावना रहती है. एकेडमिक पंजी को वर्षांत पर जरूर क्लोज कर दें. नामांकन पंजी में अनावश्यक छेड़छाड़ न हो इसका ध्यान रखते हुए सीएलसी निर्गत करायें. डीईओ ने ई-शिक्षाकोष और यू डायस पर डाटा अपडेट कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version