भागलपुर झाझा में आयोजित अंडर-16 श्यामल सिन्हा इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गये मैच में भागलपुर ने लखीसराय टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया. इसके साथ भागलपुर की टीम अंगिका जोन की पूल चैंपियन बनी. टॉस जीत कर लखीसराय के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में शिवम ने 32 व सतीश ने 29 रनों का योगदान दिया. भागलपुर के अनय ने पांच विकेट चटकाये. जवाब में भागलपुर की टीम ने 20.2 ओवरों में ही जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में अभिनेक ने नाबाद 56 व अर्णव आरव ने 45 रनों का योगदान दिया. लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु ने तीन विकेट झटके. घातक गेंदबाजी के लिए भागलपुर के कप्तान अनय सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. जमुई जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह ने पुरस्कार से नवाजा. मैच में अंपायर मुजफ्फरपुर के सुमित कुमार, रवि कुमार व स्कोरर की भूमिका में सुमन कुमार और शुभम कुमार सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें