शहर का पहला विक्रय केंद्र
इन समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार मशरूम की बिक्री के लिए आत्मा द्वारा सहयोग किया जायेगा. केंद्र में स्टॉल लगाकर उसे बेचा जायेगा. इसको लेकर आत्मा ने तैयारी कर ली है. मशरूम यूनिट और इसके विक्रय केंद्र को खोलने के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जायेगा. प्रस्ताव पर स्वीकृति लगते ही काम धरातल पर आ जायेगा. इतना ही नहीं उचित मूल्य पर यह मशरूम मिलेगा. 30 महिलाओं का समूह द्वारा विक्रय केंद्र में मशरूम का स्टॉल भी लगाया जायेगा. यह शहर का पहला विक्रय केंद्र होगा, जहां से लोग मशरूम उचित मूल्य पर खरीद सकेंगे.
मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए 16 प्रखंडों में किसान पाठशाला
जिले में मशरूम की खेती को तेजी से बढ़ावा देने के लिए किसानों को आत्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 16 प्रखंडों में मशरूम की खेती के लिए किसान पाठशाला लगाया गया है. मशरूम की खेती कैसे की जाये, इसके लिए एटीएम, बीटीएम और पहले से जो लोग मशरूम की खेती का प्रशिक्षण लिये हैं, उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Also Read: जदयू नेता हत्याकांड का हुआ खुलासा, कार लेकर भागने वाले चालक सहित दो को पुलिस ने दबोचा
मशरूम प्रशिक्षण सह विक्रय केंद्र खोलने की योजना
आत्मा द्वारा मशरूम की खेती को बढ़ावा देने और मशरूम की बिक्री के लिए मशरूम प्रशिक्षण सह विक्रय केंद्र खोलने की योजना है. कृषि विभाग परिसर में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिरण, आत्मा परिसर में होगा विक्रय केंद्र का निर्माण किया जायेगा. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद विक्रय केंद्र खुलेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan