Bhagalpur Murder: भागलपुर व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस को मिला अपराधी का सुराग, CCTV फुटेज ने खोले कई राज

Bhagalpur Murder: भागलपुर व्यवसायी हत्याकांड पर आईजी विवेक कुमार ने कहा कि नवगछिया एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. आईजी विवेक कुमार ने आगे कहा, "हमारा पहला लक्ष्य है कि इस मामले का शीघ्र खुलासा किया जाए. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसे सार्वजनिक किया जाएगा."

By Paritosh Shahi | May 6, 2025 2:49 PM
an image

Bhagalpur Murder, अंजनी कुमार कश्यप: भागलपुर के नवगछिया बाजार में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को सुलझाने की दिशा में नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. घटना के बाद से पुलिस ने अब तक इलाके के एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की है. जांच में पुलिस के हाथ वो अहम फुटेज लग गया है जिससे हत्या के आरोपी की पहचान और गतिविधियों की जानकारी मिली है.

पेशेवर नहीं था शूटर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गया था और एनएच 31 तक पहुंच गया. इससे यह बात साफ हो गई है कि आरोपी कोई पेशेवर शूटर नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गोली चलाते समय उसने दोनों हाथों से कट्टा पकड़ा, जो अक्सर नौसिखिए अपराधियों का तरीका होता है. मृतक विनय के चेहरे पर नजदीक से गोली मारी गई थी, जिससे साफ है कि हत्या पूर्व नियोजित थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

भाई पर आशंका

पुलिस को शक है कि आरोपी ने पहले से ही विनय के व्यवसाय की रेकी की थी. हत्या में इस्तेमाल हथियार, उसकी चाल-ढाल और वारदात के बाद का आत्मविश्वास, यह बताता है कि आरोपी को पकड़े जाने का कोई डर नहीं था. घटना के बाद विनय का बड़ा भाई अब तक घर नहीं लौटा है. पुलिस उसकी भूमिका और संभावित जमीन या पैसों के विवाद की भी जांच कर रही है.

साथ ही, व्यवसाय के दौरान किसी ग्राहक से हुई बहस या दुश्मनी की भी छानबीन की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने संभावित आरोपी की तस्वीर और मूवमेंट को सुरक्षित कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version