पेशेवर नहीं था शूटर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गया था और एनएच 31 तक पहुंच गया. इससे यह बात साफ हो गई है कि आरोपी कोई पेशेवर शूटर नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गोली चलाते समय उसने दोनों हाथों से कट्टा पकड़ा, जो अक्सर नौसिखिए अपराधियों का तरीका होता है. मृतक विनय के चेहरे पर नजदीक से गोली मारी गई थी, जिससे साफ है कि हत्या पूर्व नियोजित थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
भाई पर आशंका
पुलिस को शक है कि आरोपी ने पहले से ही विनय के व्यवसाय की रेकी की थी. हत्या में इस्तेमाल हथियार, उसकी चाल-ढाल और वारदात के बाद का आत्मविश्वास, यह बताता है कि आरोपी को पकड़े जाने का कोई डर नहीं था. घटना के बाद विनय का बड़ा भाई अब तक घर नहीं लौटा है. पुलिस उसकी भूमिका और संभावित जमीन या पैसों के विवाद की भी जांच कर रही है.
साथ ही, व्यवसाय के दौरान किसी ग्राहक से हुई बहस या दुश्मनी की भी छानबीन की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने संभावित आरोपी की तस्वीर और मूवमेंट को सुरक्षित कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट