Home बिहार भागलपुर bhagalpur news. वीरू की आतिशी पारी से भागलपुर ने मुंगेर को हराया

bhagalpur news. वीरू की आतिशी पारी से भागलपुर ने मुंगेर को हराया

0
bhagalpur news. वीरू की आतिशी पारी से भागलपुर ने मुंगेर को हराया

भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन-डे ट्रॉफी प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये मुकाबले में भागलपुर टीम ने तीन विकट से मुंगेर को पराजित कर दिया. 50 ओवर के खेल में मुंगेर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 46 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अमित कुमार ने 54 व अंकित कुमार ने 44 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से शुभम कुमार व रिजवान क्रमश: तीन-तीन व वीरू सिंह ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 47 ओवर में सात विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में वीरू सिंह 43, अमन सिंह ने 39 रन, विशाल कुमार 28 रन व राकेश कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया. मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में सुमित ने तीन, अमित कुमार ने दो व शिवम कुमार ने एक विकेट झटकें. मैच में अंपायर बीसीए पैनल के मनोहर कुमार व राघव ठाकुर पूर्णिया थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज और शिवम कुमार ने किया. 25 मार्च मंगलवार को बांका व लखीसराय टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, संयोजक सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, मोहम्मद रहमतुल्लाह, सचिव प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version