Bhagalpur News: भागलपुर डीएम का आदेश जारी, नगर निगम को दी शहर को खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी

Bhagalpur News: भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निर्देशित किया है कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में अर्बन हाट के लिए स्थल चिन्हित किया जाये. उन्होंने बताया कि विकास से वंचित शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | February 11, 2025 8:39 PM
an image

Bhagalpur News: भागलपुर शहर में अर्बन हाट का निर्माण होगा. विभिन्न उत्पादों की यहां बिक्री की जायेगी. वहीं स्मार्ट सिटी फेज टू की सौगात भागलपुर शहर को मिलनेवाली है. इसमें वैसे वार्ड जोड़े जायेंगे, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण में छूट गये हैं. इसके साथ ही समस्याओं के अंबार पर बसा शहर का दक्षिणी क्षेत्र का कायाकल्प करने की योजना है. इस पर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने नगर आयुक्त को कई जिम्मेदारियां सौंपी है.

वार्ड पार्षदों ने दिया है हाट की जगह पर सुझाव

नगर आयुक्त को डीएम ने निर्देशित किया है कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में अर्बन हाट के लिए स्थल चिन्हित करें. साथ ही उसका क्रियान्वयन के लिए कार्रवाई भी करें. इस संबंध में वार्ड पार्षदों ने बागबाड़ी बाजार समिति व दीपनगर में अर्बन हाट लगाये जाने का सुझाव दिया है. हाट बनने पर यहां स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉल्स पर रेडिमेड कपड़े, हस्तकला, शिल्पकला सहित विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ बिहार के पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे.

स्मार्ट सिटी फेज टू का तैयार हो रहा प्रस्ताव

स्मार्ट सिटी परियोजना फेज-टू के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में छूटे हुए वार्डों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थल चिह्नित किये जायेंगे, जहां डस्टबीन की उपलब्धता होगी. वार्ड में बेहतर स्वच्छता को लगातार बनाये रखने के लिए वार्डवार सफाई रक्षा दल गठित किये जाने की आवश्यकता जतायी गयी है, जिसमें युवाओं की भागीदारी हो.

चिह्नित होंगी सड़कें, नो वेस्ट जोन की होगी घोषणा

भागलपुर शहरी क्षेत्र की कुछ सड़कें, पथांश व स्थलों को चिह्नित किया जायेगा, जिन्हें नो वेस्ट जोन घोषित किया जाना है. इसके लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने नगर आयुक्त को दिया है. पार्षदों ने यह सुझाव दिया है कि कचरा डंपिंग वाले मार्गों व मुख्य चौक- चौराहों से वाहन के माध्यम से कचरा उठाव के लिए फेरों की संख्या बढ़ायी जाये. रात्रि पाली में भी कचरा प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन की आवश्यकता बतायी गयी है. साथ ही सभी वार्ड की साफ-सफाई कार्य की निगरानी जीपीएस कैमरा से कराये जाने की आवश्यकता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दक्षिणी क्षेत्र में उतरेगी शहरी विकास योजना

दक्षिणी क्षेत्र को भी शहरी विकास क्षेत्र योजना में नाला व सड़क निर्माण की कई योजनाएं ली गयी हैं. इसका क्रियान्वयन शीघ्र कराये जाने की बात कही गयी है. इस क्षेत्र के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. दक्षिणी क्षेत्र में कच्चे नालों के स्थान पर पक्के नाला निर्माण के साथ-साथ नालों को ढकने की आवश्यकता है. यहां नालों का पानी सड़कों पर बहता है. इस क्षेत्र में सभी वार्डों के चिह्नित स्थलों पर डस्टबीन की जरूरत है. नगर निगम के सफाई उपकरण कार्यालय में उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: खुद को भागलपुर डीएम बता व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे एंठने का प्रयास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version