वार्ड पार्षदों ने दिया है हाट की जगह पर सुझाव
नगर आयुक्त को डीएम ने निर्देशित किया है कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में अर्बन हाट के लिए स्थल चिन्हित करें. साथ ही उसका क्रियान्वयन के लिए कार्रवाई भी करें. इस संबंध में वार्ड पार्षदों ने बागबाड़ी बाजार समिति व दीपनगर में अर्बन हाट लगाये जाने का सुझाव दिया है. हाट बनने पर यहां स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉल्स पर रेडिमेड कपड़े, हस्तकला, शिल्पकला सहित विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ बिहार के पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे.
स्मार्ट सिटी फेज टू का तैयार हो रहा प्रस्ताव
स्मार्ट सिटी परियोजना फेज-टू के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में छूटे हुए वार्डों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थल चिह्नित किये जायेंगे, जहां डस्टबीन की उपलब्धता होगी. वार्ड में बेहतर स्वच्छता को लगातार बनाये रखने के लिए वार्डवार सफाई रक्षा दल गठित किये जाने की आवश्यकता जतायी गयी है, जिसमें युवाओं की भागीदारी हो.
चिह्नित होंगी सड़कें, नो वेस्ट जोन की होगी घोषणा
भागलपुर शहरी क्षेत्र की कुछ सड़कें, पथांश व स्थलों को चिह्नित किया जायेगा, जिन्हें नो वेस्ट जोन घोषित किया जाना है. इसके लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने नगर आयुक्त को दिया है. पार्षदों ने यह सुझाव दिया है कि कचरा डंपिंग वाले मार्गों व मुख्य चौक- चौराहों से वाहन के माध्यम से कचरा उठाव के लिए फेरों की संख्या बढ़ायी जाये. रात्रि पाली में भी कचरा प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन की आवश्यकता बतायी गयी है. साथ ही सभी वार्ड की साफ-सफाई कार्य की निगरानी जीपीएस कैमरा से कराये जाने की आवश्यकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दक्षिणी क्षेत्र में उतरेगी शहरी विकास योजना
दक्षिणी क्षेत्र को भी शहरी विकास क्षेत्र योजना में नाला व सड़क निर्माण की कई योजनाएं ली गयी हैं. इसका क्रियान्वयन शीघ्र कराये जाने की बात कही गयी है. इस क्षेत्र के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. दक्षिणी क्षेत्र में कच्चे नालों के स्थान पर पक्के नाला निर्माण के साथ-साथ नालों को ढकने की आवश्यकता है. यहां नालों का पानी सड़कों पर बहता है. इस क्षेत्र में सभी वार्डों के चिह्नित स्थलों पर डस्टबीन की जरूरत है. नगर निगम के सफाई उपकरण कार्यालय में उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: खुद को भागलपुर डीएम बता व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे एंठने का प्रयास