भागलपुर: निगम की टेबल पर 7 माह पड़ी रही पार्क डेवलपमेंट की डीपीआर, अब संशोधन के लिए आ रहे आर्किटेक्ट

भागलपुर शहर में कई परियोजनाओं की फाइल महीने से अधिकारियों के टेबल पर पड़ी है. अब इन परियोजनाओं का फिर से डीपीआर तैयार किया जाएगा.

By Anand Shekhar | March 24, 2024 1:08 AM
an image

भागलपुर. किसी भी योजनाओं में देरी से लागत बढ़ती है और इस लागत की वसूली आम आदमी की मेहनत को प्रभावित करती है. अधिक देरी होती है तो अधिक लागत बढ़ती है और समय पर लाभ भी नहीं मिल पाता है. ऐसी ही एक योजना निगम की है, जो साहब के टेबल पर छह-सात माह तक पड़ी रही. यह योजना सिटी में तीन जगहों पर पार्क डेवलपमेंट की है. निगम अब इसके डीपीआर को संशोधित करेगा. डीपीआर बनाने वाले रांची के आर्किटेक्ट को होली के बाद बुलाया है.

योजना शाखा के अनुसार अभी इसकी अनुमानित लागत 06 करोड़ रुपये है. यह जब संशोधित होगा तो लागत बढ़ सकती है. यह कार्य आदेश की प्रतीक्षा में रुकी थी, तो फरवरी में मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने संज्ञान ली थी और यथाशीघ्र कार्यान्वित करना आवश्यक बताया थी.

तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर को पत्र भी लिखी थी. तब उन्हें इस बात से भी अवगत कराया था कि कार्य आदेश में और विलंब होता है, तो पार्क बनाने के लिए अमृत योजना फेज-2 की राशि वापस हो जायेगी. शहरवासियों को इस योजना से काफी उम्मीद है.

यहां बनने हैं पार्क

  • गेंदखाना
  • टीएनबी कॉलेजिएट
  • हाउसिंग बोर्ड

सिटी में पांच जगहों बनेगा पिंक और ब्लू टाॅयलेट, हरेक पर 16 लाख आयेगी लागत

सिटी में पांच जगहों पर महिला व पुरुष के लिए पिंक व ब्लू टायलेट का निर्माण प्रस्तावित है. जगह भी चिह्नित कर लिया गया है. साथ ही प्रस्ताव पर सदन में सर्वसम्मति से स्वीकृति भी पूर्व में ही दी गयी है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी और चयनित एजेंसी को टायलेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. हरेक टायलेट के निर्माण पर 16-16 लाख रुपये की लागत आयेगी.

यहां बनेंगे टायलेट

  • लोहिया पुल के नीचे पश्चिमी छोर पर.
  • भगत सिंह चौक (घंटाघर) के उत्तरी छोर पर.
  • खलीफाबाग चौक स्थित राजकीय सारो साहून विद्यालय के निकट.
  • मिरजानहाट रोड स्थित सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय के निकट.
  • बाल्टी कारखाना चौक (अलीगंज रोड) के निकट.

शहर में तीन जगहों पर पार्क का डेवलपमेंट होगा. पूर्व में बने डीपीआर को संशोधित किया जायेगा. रांची के आर्किटेक्ट ने डीपीआर बनाया है और उनको होली के बाद बुलाया गया है. यह संशोधित हो जायेगा और आचार संहिता समाप्त हो जायेगी, तो टेंडर निकाल कर एजेंसी चयनित की जायेगी. इसके बाद पार्क बनने लगेगा. शहर में पिंक और ब्लू टायलेट का भी निर्माण होगा. इसका डीपीआर तैयार किया जायेगा.

मो रेहान अहमद, योजना शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version