Video: भागलपुर के ममलखा में गंगा का तांडव, चायचक में मंदिर और विशालकाय पीपल पेड़ नदी में समाया

Bhagalpur Flood Video: भागलपुर में गंगा का उग्र रूप दिख रहा है. चायचक गांव में गंगा का पानी इस कदर फैला कि मंदिर और पेड़ नदी में समा गए. रात में गंगा का तांडव बढ़ गया. पानी गांव में पसर चुका है. लोगों में दहशत है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 24, 2025 9:22 AM
an image

Bhagalpur Flood News: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के चायचक में गंगा गांव में प्रवेश कर चुकी है.मंगलवार की देर रात गंगा के तेज बहाव में पीसीसी सड़क, पीपल का विशाल पेड़ और पेड़ के पास बना बजरंगबली मंदिर भी गंगा में समा गया.

चायचक गांव में मंदिर और पेड़ गंगा में समाए

शंकरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश मंडल और ममलखा पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार मंडल ने ठेकेदार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यदि कालीघाट बजरंगबली मंदिर के पास समय पर कटावरोधी काम शुरू किया जाता, तो आज यह दृश्य देखने को नहीं मिलता.घनी आबादी वाले क्षेत्र को छोड़ कर खेतिहर स्थल के पास बोरे में मिट्टी-बालू भरकर रखवाया गया. पूर्व मुखिया का कहना है कि चायचक गांव में अगर पानी घुस गया है तो अब शंकरपुर पंचायत के गांवों को भी खतरा है.

पलायन की तैयारी में जुटे ग्रामीण

गंगा का तेज प्रवाह चायचक गांव में प्रवेश कर चुका है. जिससे ग्रामीणों में अब भय का माहौल है. ऊंचे स्थलों की ओर अपना ठिकाना ढूंढने के प्रयास में ग्रामीण जुट गए हैं.

फरक्का बराज के सारे गेट खोल, नरम हुआ गंगा का तेवर

बिहार में गंगा का जलस्तर अब नीचे आ रहा है. दरअसल, फरक्का बराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए जिसका असर देखने को मिला है. बांधों की निगरानी अधिकारी पालियों में 24 घंटे कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर है. शाहकुंड के बेलथू, मकंदपुर, खुलनी समेत कई पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. कहलंगाव के भी टपुआ, रानीदियारा आदि जगहों में बाढ़ का पानी पसरा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version