Bhagalpur Flood News: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के चायचक में गंगा गांव में प्रवेश कर चुकी है.मंगलवार की देर रात गंगा के तेज बहाव में पीसीसी सड़क, पीपल का विशाल पेड़ और पेड़ के पास बना बजरंगबली मंदिर भी गंगा में समा गया.
चायचक गांव में मंदिर और पेड़ गंगा में समाए
शंकरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश मंडल और ममलखा पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार मंडल ने ठेकेदार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यदि कालीघाट बजरंगबली मंदिर के पास समय पर कटावरोधी काम शुरू किया जाता, तो आज यह दृश्य देखने को नहीं मिलता.घनी आबादी वाले क्षेत्र को छोड़ कर खेतिहर स्थल के पास बोरे में मिट्टी-बालू भरकर रखवाया गया. पूर्व मुखिया का कहना है कि चायचक गांव में अगर पानी घुस गया है तो अब शंकरपुर पंचायत के गांवों को भी खतरा है.
बिहार में गंगा उग्र है. भागलपुर के सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के चायचक में गंगा का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. गंगा में गंगा प्रवेश कर चुकी है. मंगलवार की देर रात गंगा के तेज बहाव में पीसीसी सड़क, पीपल का विशाल पेड़ और पेड़ के पास बना बजरंगबली मंदिर भी गंगा में समा गया. pic.twitter.com/PKcgDl9tcE
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 24, 2025
पलायन की तैयारी में जुटे ग्रामीण
गंगा का तेज प्रवाह चायचक गांव में प्रवेश कर चुका है. जिससे ग्रामीणों में अब भय का माहौल है. ऊंचे स्थलों की ओर अपना ठिकाना ढूंढने के प्रयास में ग्रामीण जुट गए हैं.
फरक्का बराज के सारे गेट खोल, नरम हुआ गंगा का तेवर
बिहार में गंगा का जलस्तर अब नीचे आ रहा है. दरअसल, फरक्का बराज के सभी 108 गेट खोल दिए गए जिसका असर देखने को मिला है. बांधों की निगरानी अधिकारी पालियों में 24 घंटे कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर है. शाहकुंड के बेलथू, मकंदपुर, खुलनी समेत कई पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. कहलंगाव के भी टपुआ, रानीदियारा आदि जगहों में बाढ़ का पानी पसरा हुआ है.
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश