Vande Bharat Train: अब भागलपुर से नहीं यहां से खुलेगी हावड़ा वंदे भारत ट्रेन, जल्द घोषित की जायेगी तिथि और टाइम-टेबल

Vande Bharat Train: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब जमालपुर से चलेगी. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द तिथि घोषित होगी. इस बदलाव से जमालपुर के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी, जबकि भागलपुर में स्टॉपेज समय घटेगा. इस निर्णय से ट्रेन की सीट भरने और कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

By Paritosh Shahi | June 26, 2025 9:44 PM
an image

Vande Bharat Train, ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आने वाले समय में भागलपुर से नहीं, बल्कि जमालपुर से खुलेगी. रेलवे ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही जमालपुर से परिचालन शुरू होने की तिथि जारी की जायेगी.

भागलपुर से वंदे भारत खुलने से पहले तकरीबन डेढ़ घंटे रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती है. इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी सुविधा हो रही है. लेकिन जमालपुर से इसके खुलने के बाद भागलपुर में इसका स्टॉपेज टाइम घट जायेगा. जमालपुर तक ट्रेन का परिचालन बढ़ाने का उद्देश्य राजस्व में वृद्धि करना है. अभी भागलपुर से खुलने पर कई सीटें खाली रह जाती है.

जमालपुर के यात्रियों को इस ट्रेन से होगा फायदा

ट्रेन के जमालपुर से चलने पर यहां के यात्रियों को फायदा मिलेगा. कारण अभी इस स्टेशन से हावड़ा के लिए एक ही ट्रेन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस है. जिसमें काफी भीड़ रहती है. 365 दिन ट्रेन में टिकट की मारामारी रहती है. सितंबर 2024 में ट्रेन का भागलपुर से परिचालन शुरू हुआ है. उद्घाटन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने किया था.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर

कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर डॉ उदय शंकर झा ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को जमालपुर तक बढ़ाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी की जा रही है. जल्द ही समय सारिणी व तिथि की घोषणा की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: 1339 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा ‘गया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का निर्माण, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version