MP अजय मंडल ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, समर्थकों ने दी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल
MP Ajay Mandal: बिहार के भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने बुधवार को पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान उनके समर्थकों ने पत्रकारों को गालियां भी दीं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
By Paritosh Shahi | January 29, 2025 5:33 PM
MP Ajay Mandal: भागलपुर सांसद अजय मंडल और उनके समर्थकों ने भागलपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की है. घटना उस वक्त घटी जब खबर मिली की सीएम नीतीश कुमार का हेलीकाप्टर भागलपुर में लैंड कर सकती है. इसके लेकर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में था. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इसी बीच सांसद अजय मंडल भी अपने काफिले के साथ वहां पहुंच गए. उनकी काफिले में शामिल एक गाड़ी में कई महिलाएं और कार्यकर्ता सवार थे. इस गाड़ी को अंदर जाने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इस घटना की तस्वीर कुछ पत्रकारों ने लेनी शुरू कर दी. इस पर अजय मंडल भड़क गए. जदयू सांसद पर आरोप है कि अपने समर्थकों के साथ अजय मंडल ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान कई पत्रकारों को दौरा-दौराकर पीटा भी गया.
क्या बोले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव
भागलपुर में सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, ” यह बेहद गंभीर मामला है. सरकार से इस पर सवाल पूछा जाना चाहिए. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, सरकार अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं हैं.”
BJP जिलाध्यक्ष ने की निंदा
इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा, “यह बेहद निंदनीय मामला है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. पत्रकार पर हमला या अभद्र व्यवहार किसी भी तरह से सही नहीं है. देश के चौथे स्तम्भ के साथ यह व्यवहार चिंताजनक है.”
अजय मंडल के मामले पर भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने कहा, “मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है. मैंने वीडियो में देखा कि जदयू सांसद ने उनके साथ कितना अभद्र व्यवहार किया है. उन्हें किस तरह से गलियां दी है. किसी को हक नहीं है कि एक आम जनता को भी गाली दे या उसपर हाथ उठाये. यह मामला बेहद गंभीर है.”
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .