– पूर्व के नगर प्रतिनिधि भी जीत चुके हैं चुनाव, पहुंच चुके हैं लोकसभा व राज्यसभा
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
नगर निगम रही है राजनीति की पाठशाला
बॉक्स के लिए
कई दलों के नेताओं ने गाड़ियों में लगे पार्टी का झंडा उताराविधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं, खास कर चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नेताओं की धड़कने तेज हो गयी हैं. सालों तक पार्टी का झंडा ढोने वाले अभी इसे उतार लिए हैं. कारण समय नजदीक आ रहा है. अब कोई दल के नेता रिस्क उठाना नहीं चाह रहे हैं. अगर अपने दल से टिकट नहीं मिला, तो वो दूसरे दल की तरफ रुख करेंगे. इन नेताओं के सेटर नेता दौड़ लगा रहे हैं, ताकि इधर से टिकट नहीं मिले, तो उधर से जरूर मिल जाये.नाथनगर विधानसभा से चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. पिछले 25 साल से पार्टी लिए काम कर रहा हूं. पार्टी नेता की ओर से आश्वासन मिला है.डॉ सलाहउद्दीन अहसन, डिप्टी मेयर, नगर निगम
सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेती रही हूं. पार्टी विश्वास करते हुए अगर टिकट देगी, तो पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगी.
डॉ बसुंधरा लाल, मेयर, नगर निगमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है