Bhagalpur News: कुणाल शेखर ने सांसद और उनके सहयोगियों पर लगाया जानलेवा हमला का आरोप

Bhagalpur News पत्रकारों ने सांसद व उनके आदमियों पर सार्वजनिक रुप से मारपीट व गाली गलाैज कर मेरी मान-मर्यादा व प्रतिष्ठा का हनन करने का आरोप लगाया है.

By RajeshKumar Ojha | January 30, 2025 11:56 PM
an image

Bhagalpur News भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के मुख्य गेट पर यूट्यूबरों और सांसद के बीच हुए विवाद को लेकर एक दिन पूर्व तक एक पक्ष की ओर से ही आरोप लगाया जा रहा था. वहीं मामले में देर रात दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज किया गया है.

एक पक्ष की ओर से भागलपुर संसदीय सीट के जदयू पार्टी से सांसद अजय कुमार मंडल ने दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कुणाल शेखर जो लाइव सिटीज नामक यूट्यूब चैनल के हैं उनकी ओर से भी सांसद अजय कुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मामले में सांसद की ओर से पहली प्राथमिकी तिलकामांझी कांड संख्या 38/25 दर्ज करायी गयी है, जबकि दूसरे पक्ष से कुणाल शेखर की ओर से दिये गये आवेदन पर तिलकामांझी कांड संख्या 39/25 काउंटर केस दर्ज किया गया है.

सांसद अजय कुमार मंडल की ओर से दर्ज हुआ एफआइआर

सांसद अजय कुमार मंडल की ओर से उनके अधिकारिक लेटर पैड पर दिये गये आवेदन पर केस दर्ज कराया गया है. इसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि 29 जनवरी को दिन 10.30 बजे उनके कार्यालय को जिलाधिकारी कार्यालय से सूचना मिली कि मौसम खराब रहने के कारण मुख्यमंत्री भागलपुर हवाई अड्डा पर उतर सकते हैं. वहां से आगे के निर्धारित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जायेंगे.

इसके बाद वह अपनी तीन गाड़ियों के साथ हवाई अड्डा पहुंचे. जहां मुख्य गेट पर सुरक्षा जांच के लिए रुके. इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वाें द्वारा उनकी गाड़ी का फोटो, वीडियो आपत्तिजनक तरीके से लिया जाने लगा. उनके मना करने पर दो व्यक्ति के द्वारा उनके लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया.

जान माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गयी. इसी दौरान सुरक्षा में तैनात उनके अंगरक्षक ने दोनों को गेट से हटने काे कहा, जिस पर उन लोगाें ने अंगरक्षक पर हाथ उठा दिया. हथियार भी छीनने का प्रयास करने लगे. तभी मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन लोगों को खदेड़ कर भगाया. दिये गये आवेदन में उन्होंने दोनों व्यक्ति की पहचान कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

कुणाल शेखर की ओर दर्ज एफआइआर

कुणाल शेखर की ओर से तिलकामांझी थाना को दिये गये आवेदन के आधार पर सांसद अजय कुमार मंडल सहित अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि वह बुधवार की दाेपहर करीब 12 बजे हवाई अड्डा के पास सीएम नीतीश कुमार के आने की सूचना पर कवरेज करने अपने सहयोगी पत्रकार सुमित कुमार के साथ पहुंचे थे. इस दाैरान हवाई अड्डा पर आने जाने वाले पदाधिकारियों व आगंतुकों का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर बना रहे थे.

तभी सांसद बाेर्ड लगी हुई एक गाड़ी (BR11PC5889) हवाई अड्डे के गेट पर आयी. वहां माैजूद पुलिस टीम ने गाड़ी राेक दी, पता करने पर मालूम हुआ कि उसमें सांसद माैजूद नहीं हैं. इसके कुछ देर बाद सांसद अपने आदमियों के साथ आये और अचानक उन पर और उनके साथी पर हमला कर दिया. सिर, छाती पर जानलेवा प्रहार किया. सांसद ने अमर्यादित तरीके से गाली-गलाैज की, मारपीट के दाैरान माेबाइल भी छीन लिया.

इस दाैरान उनके कमर व छाती एवं सिर में असहनीय दर्द शुरू हाे गया. आवेदन में उन्होंने आशंका जतायी है कि उनके माेबाइल से छेड़छाड़ कर महत्वपूर्ण डाटा काे नष्ट कर दुरुपयाेग किया गया है. सांसद ने बाद में भी इसका अंजाम भुगतने व जान मारने की धमकी दी है. सांसद व उनके आदमियों ने सार्वजनिक मारपीट व गाली गलाैज कर मेरी मान-मर्यादा व प्रतिष्ठा का हनन किया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय देने की मांग की गयी है.

मामले में दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों ही मामलों की गहन जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की और न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर.

ये भी पढ़ें.. Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, बिहार में गोपालगंज की चार महिलाओं समेत पांच की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version